नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यही खासियत उन्हें अन्य नेताओं से अलग पहचान दिलाती है कि वह सियासी हित से ज्यादा जनहित को तवज्जो देते हैं। चाहे वो उनका मासिक कार्यक्रम ‘मन की बात’ हो या उनकी किसी रैली में किसी एंबुलेंस को पहले रास्ता देने की फितरत हो या जनहित को ध्यान में रखते हुए अपनी किसी प्रस्तावित रैली को निरस्त करना हो। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा क्या हो गया कि आप एकाएक उनके संदर्भ में इस तरह की भूमिकाओं के जाल बुनाए जा रहे हैं, जरा कुछ खुलकर बताएंगे, तो चलिए अब हम आपको सबकुछ विस्तार से बताते हैं।
दरअसल, आगामी 7 मई को NEET की परीक्षा प्रस्तावित है। जिसमें देशभर के छात्र हिस्सा लेंगे, लेकिन अब इसे संयोग ही कहेंगे कि इसी दिन प्रधानमंत्री की रैली भी प्रस्तावित थी। अब इस रैली की वजह से छात्रों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े, इसके लिए प्रधानमंत्री ने अपनी प्रस्तावित रैली में बड़ा फेरबदल किया है। आइए, आगे आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं। दरअसल, आगामी परीक्षा को ध्यान में रखते हुए रैली को 7 से 6 मई को स्थगित कर दिया गया है। इसके साथ ही रैली की दूरी को भी कम करने का फैसला किया गया है। इस रैली को सुबह 11: 30 बजे से पहले रैली को समाप्त करने का भी फैसला किया गया है। वहीं, प्रधानमंत्री की ओर से स्पष्ट किया जा चुका है कि हमारी रैली की वजह से विधार्थी को परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो। इसके साथ ही पीएम मोदी की ओर से भी यह भी कहा जा चुका है कि छात्रों के लिए यह एग्जाम बहुत मायने रखता है।
On account of NEET exams on 7th of May, Hon. PM Sri @narendramodi Ji directed us to prepone the 26 km road show to the 6th of May and shorten the roadshow distance on 7th to conclude it before 1130 am.
His one line directive was – ‘I don’t want even a single medical student in…
— Tejasvi Surya (@Tejasvi_Surya) May 5, 2023
ऐसे में हम नहीं चाहते हैं कि उन्हें एग्जाम में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़े। बता दें कि पीएम मोदी के इस फेरबदल की जानकारी किसी और ने नहीं, बल्कि बीजेपी नेता तेजस्वी सूर्या ने दी है। बता दें कि पीएम मोदी के इस कदम की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ की जा रही है। आइए, आगे हम आपको लोगों से जुड़ी कुछ प्रतिक्रियाएं दिखाते हैं।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
Good !!!
— Colonel Rohit Dev (RDX) ?? (@RDXThinksThat) May 5, 2023
This was very thoughtful and appreciable
— Devendra Pai (@DevendraPai) May 5, 2023
,??????
— Prakash Hegde (@kash531) May 5, 2023
Great
— Ajay (@ajaytammewar) May 5, 2023
जनता के दिलों का राजा ???
— Dr विभू (@hammerving) May 5, 2023