newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

नेतन्याहू ने इजरायली राजनयिकों की सुरक्षा के लिए PM मोदी को कहा धन्यवाद

Israeli Diplomats: दोनों नेताओं ने मामले में भारतीय और इजरायली सुरक्षा एजेंसियों के बीच घनिष्ठ समन्वय के बारे में संतोष व्यक्त किया। मोदी और नेतन्याहू ने अपने-अपने देशों में कोविड -19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में प्रगति के बारे में भी एक-दूसरे को जानकारी दी

नई दिल्ली। इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने नई दिल्ली में इजरायली दूतावास के पास हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद सोमवार को इजरायली राजनयिकों की सुरक्षा के लिए भारत सरकार के प्रयासों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को नेतन्याहू को भारत में इजरायल के राजनयिकों की सुरक्षा का आश्वासन दिया। इजराइल के प्रधानमंत्री के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि प्रधान मंत्री मोदी ने दोहराया कि भारत ‘आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में इजरायल के साथ सहयोग करना जारी रखेगा।’

Israel embassy in Delhi

सरकार की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि मोदी ने 29 जनवरी को यहां इजरायली दूतावास के पास हमले की कड़ी निंदा करते हुए नेतन्याहू से फोन पर बात की थी। मोदी ने नेतन्याहू को आश्वासन दिया कि भारत इजरायल के राजनयिकों और परिसर की सुरक्षा को सर्वोच्च महत्व देता है और अपराधियों को खोजने और दंडित करने के लिए अपने सभी संसाधनों को तैनात करेगा।

benjamin netanyahu & Narendra Modi

दोनों नेताओं ने मामले में भारतीय और इजरायली सुरक्षा एजेंसियों के बीच घनिष्ठ समन्वय के बारे में संतोष व्यक्त किया। मोदी और नेतन्याहू ने अपने-अपने देशों में कोविड -19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में प्रगति के बारे में भी एक-दूसरे को जानकारी दी और बयान के अनुसार इस संबंध में और सहयोग की संभावनाओं पर चर्चा की।