newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Fraud: कभी नहीं सुना होगा ऐसा फ्रॉड, वाइन एक्सपोर्ट करने वाली कंपनी के नाम पर कैसे हुई भारत में करोड़ों की ठगी

Fraud: लाखों रुपए इवेस्ट करते ही ऐप और वॉट्सऐप ग्रुप बंद करके करोड़ों रुपए ठग लिए जाते थे। इस ठगी का एक दो नहीं बल्कि सैकड़ों लोग शिकार हुए हैं। जिनमें जयपुर, सीकर के लोग भी शामिल हैं। जिन भी लोगों के साथ इस तरह की वारदात हुई तो उन्होंने सीकर के साइबर थाने में शिकायत दर्ज करवाई,पहले सिर्फ तीन लोगों के साथ ठगी की रिपोर्ट सामने आई उसके बाद जब एफआईआर दर्ज करवाई गई तो अब ठगी के शिकार कई लोग पुलिस में ठगी की कंम्पलेन लेकर पहुंचने लगे हैं।

नई दिल्ली। अमेरिका में रहने वाली एक भारतीय महिला के द्वारा एक बड़ी ठगी किए जाने का पर्दाफाश हुआ है। ये महिला वाइन बनाने वाली एक कंपनी के नाम पर एप के जरिए लाखों रुपए की ठगी को अंजाम देती थी। इसने भारतीय महिलाओं को खासकर बड़े-बड़े सपने दिखाकर लूटा। ये अमेरिका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, जैसे देशों में एक वाइन बेचने वाली कंपनी की ऑपरेशन हेड के तौर पर खुद की पहचान बताती थी। इसके सोशल मीडिया एकाउंट्स पर जो तस्वीरें डाली गई हैं, उनमें ये दुबई, सिंगापुर, जैसे महंगे देशों में खुद को महंगी कारों, महंगे होटलों, आदि में दिखाती थी। इतना ही नहीं इसने खुद के चार्टर प्लेन होने का भी दावा करके जिन लोगों के साथ ठगी की उनको झांसे में लिया। उनको अमीर बनने के हसीन सपने दिखाए।

जानकारी के अनुसार इस ठग महिला ने सबसे ज्यादा महिलाओं को निशाना बनाया था। लेकिन बेहद ही शातिर तरीके से ठगी के परंपरागत तरीकों को छोड़ते हुए इसने एक अनोखा तरीका अपनाया। इस पूरे काम में जो भी इसके साथ ठग थे वो पहले फर्जी वाइन बनाने वाली कंपनी के नाम से एक ऐप बनाकर उसका लिंक व्हाट्सएप ग्रुप में भेजते थे। फिर ऐप पर महंगी शराब की बोतले के प्रोडक्ट पर पैसे इन्वेस्ट करने पर तीन से चार गुणा रिर्टन के तौर पर हर दिन पैसा खाते में वापस जमा करवा दिया करता था जिससे लोगों का भरोसा बना रहे। जब ग्रुप के लोगों के खातों में पहले कई दिनों तक रुपए ट्रांसफर हो जाते थे तो उनको भी इस बात का यकीन हो जाता था कि उनके साथ ये कोई ठगी नहीं हो रही है।

 

इसके बाद फिर शुरू होता था असली खेल, जब लाखों रुपए इवेस्ट करते ही ऐप और वॉट्सऐप ग्रुप बंद करके करोड़ों रुपए ठग लिए जाते थे। इस ठगी का एक दो नहीं बल्कि सैकड़ों लोग शिकार हुए हैं। जिनमें जयपुर, सीकर के लोग भी शामिल हैं। जिन भी लोगों के साथ इस तरह की वारदात हुई तो उन्होंने सीकर के साइबर थाने में शिकायत दर्ज करवाई,पहले सिर्फ तीन लोगों के साथ ठगी की रिपोर्ट सामने आई उसके बाद जब एफआईआर दर्ज करवाई गई तो अब ठगी के शिकार कई लोग पुलिस में ठगी की कंम्पलेन लेकर पहुंचने लगे हैं। ये महिला कई लोगों को कई शहरों में अलग अलग नामों से अपनी पहचान बताकर ठगती थी जिससे इसकी ठगी का खुलासा न हो। लेकिन पाप का घड़ा एक दिन जरूर फूटता है। अब इस महिला की पोल खुल चुकी है, देखना होगा कि आगे इस पूरे मामले पर कार्रवाई कैसे होती है।