
नई दिल्ली। माफिया अतीक अहमद और अशरफ का खात्मा हो चुका है। लेकिन उसके आंतक की नए-नए किस्से सामने आ रहे है। अतीक अहमद के आंतक का नया ऑडियो टैप सामने आया है। इस ऑडियो टैप में माफिया अतीक एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के PRO रमाकांत दुबे को धमकाता हुआ नजर आ रहा है। ऑडियो में अतीक, रमाकांत के साथ जमकर गाली गलौच भी कर रहा है। दरअसल 14 दिसंबर 2016 में अतीक ने प्रयागराज के एग्रीकल्चर इंस्टीट्यूट में जमकर हंगामा किया था। इतना ही नहीं उसने अपने एक दर्जन से ज्यादा गुर्गों के साथ जाकर कई शिक्षकों और अधिकारियों को कमरा बंद करके पिटाई भी की थी। इस मामले में माफिया अतीक अहमद को जेल भेजा गया था। जिसके बाद वो कभी वापस नहीं आ पाया।
हालांंकि अतीक के खिलाफ जब मामला दर्ज करवाया गया। उसके बाद यूनिवर्सिटी के पीआरओ रमाकांत दुबे को धमकी भरे कॉल आने शुरू हो गए। ऐसा ही एक फोन कॉल माफिया अतीक ने भी किया था। जिसमें अतीक ने रमाकांत को धमकी दी गई थी। बता दें कि मामला दिसंबर 2016 से जुड़ा हुआ है। मामला एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी का यह मामला है। इसका सीसीटीवी फुटेज जब सबके सामने आया था। तब सब हैरान रह गए थे। मामला एक स्टूडेंट के निष्कासन से जुड़ा हुआ था। उसी छात्र के रेस्टिकेशन से माफिया अतीक नाराज था। जिसके बाद उसने यूनिवर्सिटी में जाकर गुंडई दिखाई थी। उस दौरान उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी गुड्डू मुस्लिम और साबिर भी मौजूद था।
दरअसल अतीक अहमद के लड़के को ट्यूशन पड़ने वाला लड़का एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में छात्र था। लेकिन परीक्षा में नकल के आरोप में छात्रा निलंबित कर दिया गया था। उसके बाद छात्र ये मामला लेकर माफिया अतीक अहमद के पास गया। जिसके बाद अतीक ने लव लश्कर के साथ यूनिवर्सिटी में जमकर उत्पात मचाया था। वहीं PRO रमाकांत दुबे ने अतीक की गुंडई के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवाई थी। लेकिन कार्रवाई के नाम उसके खिलाफ कुछ भी एक्शन नहीं लिया गया। इसके बाद हाई कोर्ट की फटकार के बाद पुलिस ने अतीक को गिरफ्तार कर नैनी जेल भेज दिया था। यहीं वो मुकदमा है जिसके बाद माफिया अतीक अहमद कभी जेल से बाहर नहीं आ पाया। उसके खिलाफ मामले दर्ज होते चले गए।
#BreakingNow: अतीक अहमद के आतंक का नया ऑडियो टेप आया सामने, एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के #PRO को धमकाने का ऑडियो.. PRO रमाकांत के साथ फोन पर की थी गाली-गलौच #AtiqAhmed #AshrafAhmed #GudduMuslim #ShaistaParveen pic.twitter.com/NQWnWHhHmW
— India TV (@indiatvnews) April 26, 2023
हालांकि इस दौरान अतीक ने अपने गुर्गे शमशाद के फोन से रमाकांत दुबे को फोन कर धमकाया था। उनके साथ माफिया ने गाली गलौच की थी। जिसका ऑडियो टैप अब जाकर सामने आया है। बता दें कि प्रयागराज में कॉल्विन अस्पताल के बाहर मेडिकल परीक्षण के दौरान ले जाते वक्त अतीक और अशरफ को तीन शूटरों ने गोली मार दी थी।