
नई दिल्ली। ‘वारिस पंजाब दे’ का प्रमुख और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह (fugitive Amritpal Singh) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। भगोड़ा अमृतपाल का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसमें वो बिना पगड़ी के घूमते हुए नजर आ रहा है। ये सीसीटीवी वीडियो राजधानी दिल्ली के मधु विहार का बताया जा रहा है और 21 मार्च का है। इसके बाद पुलिस इस वीडियो की जांच पड़ताल कर रही है। हालांकि पुलिस की तरफ इस पर कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है। इसी बीच आज सोशल मीडिया पर भगोड़े अमृतपाल का नया सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि कैसे वो बेखौफ दिल्ली की सड़क पर खुले बालों में घूम रहा है। उसके साथ-साथ दोस्त पप्पलप्रीत सिंह भी दिखाई दे रहा है। हालांकि दोनों ने ही पुलिस को चकमा देने के लिए फेस पर मास्क लगाया हुआ है।
फरार अमृतपाल को लेकर दिल्ली में अलर्ट #ATVideo #AmritpalSingh (Sayeed Ansari)
Reporter: @satenderchauhan pic.twitter.com/bPoD5l3fpU
— AajTak (@aajtak) March 28, 2023
गौरतलब है कि पुलिस और जांच एजेंसियों को चकमा देने के लिए भगोड़ा अमृतपाल लगातार अपना हुलिया बदल रहा है। बता दें कि इससे पहले सोमवार को भगोड़ा अमृतपाल की फोटो सामने आई थी। जिसमें वो अपने दोस्त पप्पलप्रीत सिंह के साथ सेल्फी लेते हुआ दिखा था। सेल्फी में दोनों ही फुल टशन मारते हुए दिखाई दे रहे थे। फोटो में अमृतपाल के हाथ में कोल्ड ड्रिंक और आंखों पर चश्मा लगाते हुए दिखा था।
इससे पहले खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह के नेपाल भागने जाने की अशंका जताई जा रही थी। जिसको लेकर भारत सरकार ने नेपाल सरकार को लेटर भी लिखा है। भारत की ओर से नेपाली दूतावास खालिस्तानी की अलग-अलग फोटो भी साझा की था। इसके अलावा अमृतपाल के नेपाल से विदेश भागने की बात भी सामने आई है। अमृतपाल सिंह के पाकिस्तान से लिंक होने की बात सामने आई है उसने पाकिस्तान से 6 एके 47 और 2 एके 56 भी मंगवाए थे। जो कि कश्मीर से वाया पंजाब आने थे। साथ ही उसके पाकिस्तान के एक रिटायर्ड अफसर से संपर्क की बात भी सामने आई थी।
#BreakingNews: भगोड़े अमृतपाल ने अपनी प्राइवेट आर्मी के लिए पाकिस्तान से मंगवाए थे हथियार, 6 AK-47 और 2 AK-56 का दिया था ऑर्डर-सूत्र
संवाददाता @Mishra1anuj दे रहे हैं ज्यादा जानकारी@jyotimishra999 #Punjab #AmritpalSingh pic.twitter.com/LvkovWaaKh
— Times Now Navbharat (@TNNavbharat) March 26, 2023