newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bus Accident CCTV Video: दिल्ली के रोहिणी में हुए डीटीसी बस हादसे की असली वजह ये थी!, सीसीटीवी Video में इस हाल में दिखा ड्राइवर

4 नवंबर को हुए इस खौफनाक हादसे में 12 गाड़ियां बस की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हुई थीं। एक युवक भी बस की चपेट में आकर जान गंवा बैठा था। पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार भी कर लिया था। अब बस का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस नए सिरे से जांच का काम आगे बढ़ा रही है।

नई दिल्ली। दिल्ली के रोहिणी इलाके में 4 नवंबर को सड़क हादसा हुआ था। इस हादसे में बस का नियंत्रण खो गया था। बस ने कई गाड़ियों को रौंद दिया था। इस हादसे में एक युवक की मौत हुई थी। कई अन्य बस की चपेट में आने से घायल हो गए थे। अब इस हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। ये सीसीटीवी फुटेज बस के भीतर लगे कैमरे में दर्ज हुआ है। सीसीटीवी फुटेज से हादसे की भयावहता का पता चल रहा है। ये भी खुलासा हो रहा है कि रोहिणी में आखिर बस का ड्राइवर उससे कंट्रोल क्यों खो बैठा था। 4 नवंबर को हुए हादसे का पहले जो सीसीटीवी फुटेज आया था, उसमें एक बस अचानक कंट्रोल खो देती है और फिर गाड़ियों को रौंदकर आगे बढ़ जाती है। पहले आप हादसे का वो वीडियो देखिए। इसके बाद हम आपको बताएंगे कि आखिर बस पर से ड्राइवर ने कंट्रोल आखिर क्यों खो दिया था।

आपने देखा कि किस तरह डीटीसी की बस बेकाबू होकर गाड़ियों को कुचलती हुई बढ़ रही थी। अब इस हादसे का जो वीडियो बस के भीतर से आया है, उससे पता चलता है कि ड्राइवर की लापरवाही से ये घटना नहीं हुई थी। ड्राइवर ने पुलिस को बताया है कि उसे अटैक आ गया था। जिसकी वजह से उसने बस पर काबू खो दिया। डीटीसी बस के उस ड्राइवर का नाम संदीप है। वो भी दिल्ली का ही रहने वाला है। देखिए बस के भीतर लगे सीसीटीवी का वीडियो।

इस हादसे में 12 गाड़ियां बस की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हुई थीं। पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार भी कर लिया था। अब बस का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस नए सिरे से जांच का काम आगे बढ़ा रही है। दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग का भी कहना है कि अचानक ड्राइवर बेहोश हो गया और बस पर से कंट्रोल खो दिया। इसके बाद बस बाईं तरफ गाड़ियों को कुचलते हुए बढ़ी। परिवहन विभाग का कहना है कि दिल्ली सरकार के पास शहर में सुरक्षित और बिना परेशानी के यात्री सुनिश्चित करने की मानक प्रक्रिया है। सवाल लेकिन ये है कि अगर परिवहन विभाग आखिर ड्राइवरों की बीमारी वगैरा जांचने के लिए क्या कोई कदम नहीं उठाता? अगर ड्राइवरों की सेहत की लगातार जांच की जाए, तो उससे इस तरह की जानलेवा दुर्घटनाएं रोकने में निश्चित तौर पर मदद मिलेगी।