newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

NEET Exam New Date Announced Soon : नीट परीक्षा की नई तारीख जल्द घोषित होगी, शिक्षा मंत्रालय ने स्टूडेंट्स को दिया भरोसा

NEET Exam New Date Announced Soon : शिक्षा मंत्रालय के संयुक्त सचिव गोविंद जायसवाल ने कहा कि हमारे लिए विद्यार्थियों का हित सर्वोपरि है। मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी गई है। इस मामले में जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

नई दिल्ली। नीट यूजी 2024 परीक्षा को लेकर जारी विवाद के बीच नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने एग्जाम को रद्द कर दिया। इस संबंध में आज शिक्षा मंत्रालय की ओर से एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया जिसमें बताया कि नीट एग्जाम की नई तारीख की घोषणा जल्द ही की जाएगी। हमारे लिए स्टूडेंट्स का हित सर्वोपरि है।

शिक्षा मंत्रालय के संयुक्त सचिव गोविंद जायसवाल ने कहा कि एनटीए द्वारा 18 जून को आयोजित यूजीसी नीट परीक्षा में इस 9 लाख छात्र बैठे थे। इसके बाद कुछ ऐसे प्रकरण सामने आए जिनसे प्रथम दृष्टया मंत्रालय ने देखा कि परीक्षा में गड़बड़ी की संभावना थी, इसीलिए मंत्रालय ने परीक्षा रद्द करने का फैसला किया है। परीक्षा की अगली तिथि जल्द ही घोषित की जाएगी। मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी गई है। इस मामले में जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

जायसवाल ने आगे कहा कि नीट परीक्षा को लेकर कई मुद्दे हैं। एक ‘ग्रेस मार्क’ का मुद्दा और दूसरा आरोप है कि बिहार में परीक्षा के संबंध में गड़बड़ी हुई है, जिसकी जांच चल रही है। तीसरा, गुजरात से कुछ कदाचार के बारे में आरोप लगाया गया था। ये तीन अलग-अलग प्रकार के मुद्दे हैं। ग्रेस मार्क का मुद्दा पूरी तरह से हल हो गया है। दूसरा बिहार में एक कथित लीक है, आर्थिक अपराध शाखा पहले से ही इसकी जांच कर रही है। उन्होंने कई जानकारी मांगी है और एनटीए ने डिटेल शेयर की हैं।

दूसरी तरफ, एनटीए द्वारा यूजीसी-नीट परीक्षा रद्द किए जाने के बाद भी छात्र संगठनों का विरोध जारी है। छात्रों ने बड़ी संख्या में दिल्ली में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के बाहर प्रदर्शन किया। वहीं कुछ छात्र संगठनों ने शास्त्री भवन के बाहर भी नारेबाजी की। इस दौरान पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर छात्रों को रोकने का प्रयास किया।