newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

योगी कैबिनेट में शामिल होंगे ये नए चेहरे

सपा के गढ़ में कमल खिलाने के इनामस्वरूप आकाश सक्सेना को मिलेगा मंत्रीपद, रालोद के खाते में दो सीटें दिए जाने की चर्चा।

नई दिल्ली।आगामी लोकसभा चुनाव की अधिसूचना से पहले उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अपना कैबिनेट विस्तार करने जा रही है। सूत्रों की मानें तो ओम प्रकाश राजभर, दारासिंह चौहान, आकाश सक्सेना, राजपाल बालियान और प्रदीप चौधरी का नाम मंत्री पद के फाइनल कर लिया गया है, हालांकि इस संबंध में अभी तक कोई आफिशियल एनाउंसमेंट नहीं हुआ है।
आकाश सक्सेना
आकाश सक्सेना रामपुर शहर विधानसभा सीट से विधायक हैं। यह वही सीट है जिस पर सपा नेता आजम खान का एकछत्र राज हुआ करता था। उन्हें चुनाव में हराना मुश्किल माना जाता था, लेकिन दिसंबर 2022 में हुए उपचुनाव में भाजपा के आकाश सक्सेना जीत गए और शहर विधानसभा सीट पर पहली बार कमल खिला। इसी जीत का इनाम भाजपा आकाश सक्सेना को मंत्री बनाकर देना चाहती है, जिससे वहां के वोटरों को भी साधा जा सके। भड़काऊ भाषण देने के मामले में आजम खान की विधायकी रद हो गई थी जिसके बाद यहां उपचुनाव हुए थे। भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने सपा के राष्ट्रीय महासचिव आजम खान के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज कराए हैं। इनमें सबसे अहम आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाण पत्र, दो पासपोर्ट और दो पैनकार्ड बनवाने के मामले हैं।
राजपाल बालियान

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में खतौली सीट के परिसीमन के बाद बनी बुढ़ाना विधानसभा सीट से रालोद के प्रत्याशी राजपाल बालियान ने भाजपा के उमेश मलिक का तिलिस्म तोड़ कर जीत दर्ज की थी। 2012 में इस विधानसभा सीट पर पहले चुनाव में समाजवादी पार्टी जीती थी। वर्ष 2012 के विधानसभा चुनाव में रालोद से लड़ रहे राजपाल बालियान को सपा के नवाजिश आलम से हार का सामना करना पड़ा। 2022 के विधानसभा चुनाव में रालोद ने एक बार फिर राजपाल बालियान को बुढ़ाना विधानसभा से गठबंधन प्रत्याशी बनाया। इस सीट पर भाजपा और सपा-रालोद गठबंधन में सीधा मुकाबला देखने को मिला। राजपाल बालियान ने उमेश मलिक को शिकस्त देकर जीत हासिल की।
प्रदीप चौधरी

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हाथरस की सदाबाद विधानसभा से जीते रालोद- सपा गठबंधन के प्रत्याशी प्रदीप चौधरी को भी मंत्रिमंडल में शामिल करने के कयास लगाए जा रहे हैं। आपको बता दें कि सदाबाद विधानसभा सीट जाट बाहुल्य होने के नाते रालोद की मिनी छपरौली सीट बोली जाती है। प्रदीप चौधरी जाट समाज से उम्मीदवार थे और रालोद से टिकट पर चुनाव लड़े थे।