newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Shaista Parveen: अतीक की बीवी शाइस्ता परवीन की नई तस्वीर आई सामने, फरार होने से ठीक पहले की बताई जा रही फोटो

पुलिस सूत्रों के मुताबिक शाइस्ता परवीन अभी सामने भले न आ रही हो, लेकिन वो अपने चार्टर्ड अकाउंटेंस से संपर्क में है। चार्टर्ड अकाउंटेंट के जरिए शाइस्ता परवीन अपने पति अतीक की संपत्तियां अपने नाम कराने में जुटी है। ये जानकारी शाइस्ता के करीबी लोगों से पुलिस को मिली है।

प्रयागराज। माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन फरार है। उस पर 50000 रुपए का इनाम है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक शाइस्ता परवीन प्रयागराज में ही छिपी हुई है। हिजाब और नकाब की ओट लेकर और ठिकाने बदल-बदलकर वो पुलिस से बच रही है। यूपीएसटीएफ की टीमें शाइस्ता परवीन को लगातार तलाश रही हैं। इस बीच, शाइस्ता परवीन की एक ताजा फोटो पुलिस को मिली है। बताया जा रहा है कि फरार होने से पहले की शाइस्ता की ये फोटो है। इस फोटो में माफिया अतीक अहमद की बीवी शाइस्ता परवीन किसी से फोन पर बात करती दिख रही है।

shaista parveen new photo
माफिया अतीक की बीवी शाइस्ता परवीन की ये नई तस्वीर सामने आई है।

पुलिस को इससे पहले शाइस्ता परवीन की बिना हिजाब और नकाब वाली दो अलग-अलग तस्वीरें भी मिली थीं। इनमें से एक तस्वीर शाइस्ता और अतीक के निकाह के वक्त की थी। जबकि दूसरी तस्वीर एक पार्टी के वीडियो से सामने आई थी। शाइस्ता परवीन जब फरार हुई, तब पुलिस के सामने असल दिक्कत उसके चेहरे का पता न होना बनी थी। क्योंकि शाइस्ता पहले नकाब और हिजाब में ही सबके सामने आती रही थी। ऐसे में अब शाइस्ता की ताजा फोटो से भी उसे तलाशने में पुलिस को आसानी होने की उम्मीद जताई जा रही है।

shaista parveen
एक पार्टी में शामिल हुई शाइस्ता की ये तस्वीर पहले पुलिस को मिली थी।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक शाइस्ता परवीन अभी सामने भले न आ रही हो, लेकिन वो अपने चार्टर्ड अकाउंटेंस से संपर्क में है। चार्टर्ड अकाउंटेंट के जरिए शाइस्ता परवीन अपने पति अतीक की संपत्तियां अपने नाम कराने में जुटी है। ये जानकारी शाइस्ता के करीबी लोगों से पुलिस को मिली है। इसके बाद शाइस्ता और उसके चार्टर्ड अकाउंटेंट की तलाश पुलिस और यूपीएसटीएफ ने और तेज कर दी है। पुलिस सूत्रों का दावा है कि जल्दी ही शाइस्ता और उसके साथ घूम रहे शूटर साबिर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। दोनों की तलाश में एसटीएफ की टीमें प्रयागराज से लेकर कोलकाता तक छापेमारी कर चुकी हैं।

shaista parveen
अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन की निकाह के वक्त की तस्वीर।