newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Shaista Parveen: कितने शातिर हैं माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन और शूटर साबिर, इस खबर से जानिए

माफिया अतीक अहमद और उसके भाई खालिद अजीम अशरफ की 15 अप्रैल को प्रयागराज में 3 शूटर सनी सिंह, लवलेश तिवारी और अरुण मौर्य ने हत्या कर दी थी। अतीक और अशरफ की मौत से पहले से माफिया की पत्नी शाइस्ता परवीन और उमेश पाल हत्याकांड में शामिल रहा शूटर साबिर फरार हैं।

माफिया अतीक की बीवी शाइस्ता परवीन की ये तस्वीर सामने आई थी।

प्रयागराज। माफिया अतीक अहमद और उसके भाई खालिद अजीम अशरफ की 15 अप्रैल को प्रयागराज में 3 शूटर सनी सिंह, लवलेश तिवारी और अरुण मौर्य ने हत्या कर दी थी। अतीक और अशरफ की मौत से पहले से माफिया की पत्नी शाइस्ता परवीन और उमेश पाल हत्याकांड में शामिल रहा शूटर साबिर फरार हैं। अब ताजा खुलासा ये हुआ है कि अतीक की मौत के बाद 2 बार शाइस्ता और साबिर तक पुलिस के हाथ पहुंच चुके थे, लेकिन दोनों शातिर चकमा देकर फरार होने में कामयाब हो गए। शाइस्ता परवीन 50 हजार की इनामी है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक वो चुपके से अपने पति अतीक अहमद के जनाजे में शामिल होने की कोशिश कर रही थी। वो इसके लिए अतीक के गुर्गे जफरुल्लाह के घर पर रुकी भी थी।

shaista parveen
अतीक अहमद की फरार पत्नी शाइस्ता परवीन।

जफरुल्लाह का घर प्रयागराज के खुल्दाबाद में है। जफरुल्लाह के बेटे आतिन ने पुलिस को पूछताछ में बताया है कि शाइस्ता के साथ 5 लाख का इनामी शूटर साबिर भी उसके घर आया था। पुलिस को इसकी जानकारी मिली, तो छापा पड़ा। इससे पहले ही शाइस्ता और साबिर, जफरुल्लाह के घर से निकल भागे और पुलिस और एसटीएफ हाथ मलते रह गए। पुलिस सूत्रों के मुताबिक जफरुल्लाह का बेटा आतिन और अतीक का बेटा असद दोस्त रहे हैं। असद के लखनऊ स्थित फ्लैट में ही आतिन रहता था। वो उमेश पाल की हत्या के बाद प्रयागराज लौट आया था।

mafia atiq and shaista

आतिन ने पुलिस को बताया है कि शाइस्ता और साबिर वेश बदलकर उसके घर पहुंचे थे। वे अतीक और अशरफ के जनाजे में शामिल होने के लिए कब्रिस्तान जाने की तैयारी कर रहे थे। जब दोनों को खबर मिली कि पुलिस ने कसारी-मसारी के कब्रिस्तान में उनको पकड़ने के लिए जाल बिछाया है, तो शाइस्ता और साबिर रात में रहने के बाद 16 अप्रैल को तड़के जफरुल्लाह के घर से चले गए। बताया जा रहा है कि साबिर अभी 2 मई को भी जफरुल्लाह के घर गया था। पुलिस जब तक पहुंचती, वो भाग निकला।