नई दिल्ली। ट्रैवेल और होटल बुक करने वाली कंपनी ओयो Oyo ने अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है। ओयो से जुड़े पार्टनर होटलों में अब अनमैरिड यानी गैर शादीशुदा जोड़ों को चेक इन नहीं करने दिया जाएगा। ओयो ने अनमैरिड कपल के लिए चेक इन बंद करने की शुरुआत मेरठ में अपने पार्टनर होटल्स से की है। नई चेक इन नीति इस साल ओयो के सभी पार्टनर होटलों में लागू हो जाएगी। अब तक ये आरोप लगते थे कि ओयो के होटल में प्रेमी जोड़े आकर रहते हैं। इस मसले पर ओयो पर तमाम और गंभीर आरोप भी लगते रहे हैं। इन सबकी वजह से ओयो ने पार्टनर होटलों में अनमैरिड कपल के लिए चेक इन बंद करने का फैसला किया है।
बिजनेस स्टैंडर्ड की खबर के मुताबिक दूसरे शहरों से भी लोगों ने ओयो से आग्रह किया था कि वो अनमैरिड कपल को पार्टनर होटलों में चेक इन न करने देने की नीति बनाए। इसके बाद ही ओयो ने फैसला किया कि अब गैर शादीशुदा जोड़ों के लिए उसके पार्टनर होटलों के दरवाजे बंद होंगे। ओयो की नई नीति के तहत सभी कपल को चेक इन के वक्त अपने रिश्ते का सबूत देना होगा। ऑनलाइन बुकिंग कराने पर भी उसी वक्त कपल को रिश्ते का सबूत ऑनलाइन देना पड़ेगा। ओयो का कहना है कि उसने पार्टनर होटलों को सामाजिक संवेदनशीलता को देखते हुए कपल्स की बुकिंग न मानने का अधिकार दे दिया है।
कई शहरों में ओयो के पार्टनर होटलों में अनमैरिड कपल को कमरे देने के खिलाफ याचिकाएं भी दाखिल हुई थीं। ऐसे में ओयो को गैर शादीशुदा जोड़ों के लिए होटलों का चेक इन बंद करने का रास्ता अख्तियार करना पड़ा। मेरठ में अब ओयो से जुड़े किसी भी होटल में अविवाहित लोग ठहर नहीं सकेंगे। जल्दी ही ओयो देशभर में अपने पार्टनर होटलों में इसी नियम को लागू कर देगा। ओयो के पार्टनर होटल अगर इस नियम को नहीं मानते, तो पुलिस की छानबीन के दौरान उनके मालिकों पर सख्त कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है। नए नियम के तहत अब ओयो पर किसी तरह का आरोप नहीं लग सकेगा।