
लखनऊ। कोरोना संकट के बीच योगी सरकार ने श्रमिकों को एक अनोखा तोहफा देने का फैसला किया है। बता दें कि उत्तर प्रदेश के श्रमिकों के लिए योगी सरकार एक और महत्वाकांक्षी योजना लेकर आई है। इस योजना के जरिए श्रमिकों को धार्मिक एवं ऐतिहासिक स्थलों के दर्शन करने के लिए राज्य सरकार की तरफ से आर्थिक मदद दी जाएगी। इस योजना का नाम ‘विवेकानंद ऐतिहासिक पर्यटन यात्रा योजना’ रखा गया है। इसके तहत जो भी श्रमिक धार्मिक और ऐतिहासिक स्थलों के दर्शन के लिए जाएंगे उन्हें योगी सरकार 12 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी। इतना ही नहीं, श्रमिकों के बच्चों को उच्च शिक्षा में पुस्तकें खरीदने के लिए भी मदद मिलेगी। इसके लिए ‘महादेवी वर्मा पुस्तक क्रय आर्थिक सहायता योजना’ के तहत श्रमिकों के बच्चों की मदद की जाएगी। बता दें कि उच्च शिक्षा में अध्ययनरत श्रमिकों के बच्चों को राज्य सरकार 7500 रुपए की आर्थिक मदद देगी, जिससे वे पुस्तकें खरीद सकें।
वहीं जिन श्रमिकों के बच्चे अगर किसी खेल में जिला स्तर पर चयनित होते हैं तो उन्हें योगी सरकार 10 हजार, राज्य स्तर पर 25 हजार और राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होने पर 50 हजार रुपए की आर्थिक मदद के तौर पर देगी। वहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चयनित होने पर 1 लाख की प्रोत्साहन राशि सरकार की ओर से दी जाएगी।
इसको लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव आरके तिवारी ने जिला अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं। इन योजनाओं को लागू करने के लिए प्रत्येक जिले में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कमेटी गठित होगी। उप श्रम आयुक्त और जिला खेल अधिकारी सदस्य के रूप में कमेटी में शामिल होंगे।