कोलकाता। शिक्षक भर्ती घोटाले का आरोप का सामना कर रही पश्चिम बंगाल की टीएमसी सरकार और उसकी सुप्रीमो सीएम ममता बनर्जी के लिए नई मुसीबत खड़ी हो गई है। शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को एक और बड़े घोटाले के सबूत मिलने की खबर ‘न्यूज 18’ ने दी है। न्यूज 18 के मुताबिक पश्चिम बंगाल में नगर निकायों के संचालन वाले स्कूलों में मजदूर, सफाईकर्मी, चपरासी, एंबुलेंस अटेंडेंट, ड्राइवर, बढ़ई, सैनीटरी असिस्टेंट और डंपर पदों पर भर्ती के लिए 4-4 लाख रुपए की रिश्वत ली गई। वहीं, सब असिस्टेंट इंजीनियर पद पर भर्ती के लिए 5 लाख की घूस लिए जाने के सबूत ईडी को मिले हैं।
न्यूज 18 की खबर के मुताबिक ईडी के अफसर शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच कर रहे हैं। इसी दौरान नए कैश फॉर जॉब घोटाले के दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक सबूत उनके हाथ लगे हैं। खबर के मुताबिक ईडी ने जांच रिपोर्ट तैयार की है। इसमें ग्रुप डी और सी के 6000 रिक्त पदों का मसला है। ईडी के मुताबिक बंगाल के 60 नगर निकायों में इन पदों पर भर्ती के लिए 2014-15 से घूसखोरी चल रही थी। इन नगर निकायों में कांचरापाड़ा, न्यू बैरकपुर, कामारहाटी, टीटागढ़, बरानगर, हालीशहर, दक्षिण दमदम, उत्तर दमदम वगैरा भी शामिल हैं। खबर के मुताबिक जांचकर्ताओं ने घूस लेने वाले एजेंटों की लिस्ट बरामद की है। इससे पता चला है कि नौकरी पाने वालों से लाखों रुपए लिए गए। जो दस्तावेज ईडी को मिले हैं, उनमें उम्मीदवार, उनकी प्रोफाइल और कितनी रकम दी गई उसका ब्योरा दर्ज है। बीजेपी ने इसे मुद्दा बनाकर ममता बनर्जी पर निशाना साधा है। बीजेपी नेता अमित मालवीय ने ममता बनर्जी को भ्रष्टाचार की रानी मधुमक्खी की संज्ञा दी है।
Mamata Banerjee is the Queen Bee of corruption.
In another ‘cash for job’ scam, it has emerged that Rs 4 lakh for labour, sweeper, peon, ambulance attendant, driver, mason, sanitary assistant, dumper operator; Rs 5 lakh for clerks, teachers (in municipality run schools),… pic.twitter.com/fYqGWTNpHK
— Amit Malviya (@amitmalviya) June 12, 2023
न्यूज 18 के मुताबिक ईडी के एक वरिष्ठ अफसर ने बताया है कि संबंधित नगर निकायों के चेयरमैनों और सरकारी अफसरों ने घूस की रकम की बंदरबांट की। ईडी के मुताबिक घूस देकर नौकरी हासिल करने वाले सभी लोगों के बारे मे उसके पास पुख्ता सबूत हैं। इस मामले में ईडी और जांच कर रही है। इस मामले में टीएमसी सांसद सौगत रॉय ने न्यूज 18 से कहा कि अगर ऐसे सबूत हैं, तो ईडी को इन्हें सार्वजनिक करना चाहिए। वो जांच कर दोषियों को गिरफ्तार करें। हमने और सीएम ममता बनर्जी ने तो पहले भी दोषियों को गिरफ्तार कराया है।