नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर के प्रसादम लड्डू में मिलावट को लेकर विवाद के बाद तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) ने प्रसाद की पवित्रता को लेकर कई नियम बनाए हैं। इस बीच तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के नवनियुक्त अध्यक्ष बीआर नायडू ने बड़ा ऐलान किया है। नायडू ने कहा है कि तिरुमाला में मंदिर प्रशासन में काम करने वाले गैर हिंदू लोगों का या तो दूसरी जगह तबादला करा दिया जाएगा या उन्हें वीआरएस दे दिया जाएगा। इसके लिए नायडू आंध्र प्रदेश सरकार से बात करेंगे।
VIDEO | “I’ve a better experience than the pervious president. I am better than those people… It is too early to say anything now as I’ve not taken the charge… But I am very happy right now,” says newly appointed Tirumala Tirupati Devasthanams (TTD) chairman BR Naidu.
(Full… pic.twitter.com/ylk1nly1xD
— Press Trust of India (@PTI_News) October 31, 2024
तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम का अध्यक्ष नियुक्त जाने पर नायडू ने कहा कि मेरे लिए ये बहुत ही खुशी और गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि मेरे पास पिछले अध्यक्ष से बेहतर अनुभव है। हालांकि उन्होंने कहा कि अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी क्योंकि मैंने कार्यभार नहीं संभाला है, लेकिन ऐसी उम्मीद की जा रही है कि कार्यभार संभालने के बाद नायडू कुछ बड़े बदलाव जरूर करेंगे। आपको बता दें कि पिछले दिनों तिरुपति मंदिर में प्रसाद में मिलने वाले लड्डुओं को लेकर उस वक्त हंगामा मच गया जब आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्र बाबू नायडू ने यह दावा किया पूर्व सीएम जगन मोहन रेड्डी के कार्यकाल में लड्डू बनाने के लिए जो घी सप्लाई किया गया वो जानवरों की चर्बी से बना हुआ था।
इसके बाद गुजरात की एक लैब ने इस बात की पुष्टि कर दी। इस बात से देश ही नहीं विदेशों में भी रहने वाले तमाम हिंदुओं की भावनाएं आहत हुईं। इस मामले ने इतना तूल पकड़ा कि देश के कई दूसरे मंदिरों में मिलने वाले प्रसाद की गुणवत्ता पर भी सवाल उठने लगे। कई मंदिरों में प्रसाद की व्यवस्था में बदलाव कर दिया गया। काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन ने शास्त्रों में बताई विधि के अनुसार भगवान पर चढ़े बेल पत्रों को मिलाकर लड्डुओं को बनवाने का काम शुरू किया है।