newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Israeli Embassy: इजरायली दूतावास के पीछे धमाके की खबर, मौके पर पहुंची पुलिस, सर्च ऑपरेशन जारी, लेकिन..!

Israeli Embassy: वहीं, पुलिस अब उस व्यक्ति की तलाश में भी जुट चुकी है, जिसने पुलिस को इजरायली दूतावास के बाहर बम होने की जानकारी दी थी, लेकिन अभी तक उस व्यक्ति के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। अब ऐसे में आगामी दिनों में पुलिस की ओर से इस पूरे मामले में क्या कुछ कार्रवाई की जाती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस को चाणक्यपुरी इलाके में स्थित इजरायली दूतावास के पीछे बम धमाके की सूचना दी गई थी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो तलाशी अभियान की प्रक्रिया शुरू की गई, लेकिन आधे घंटे से अधिक की तलाशी प्रक्रिया संपन्न होने के बाद अभी तक बम होने की जानकारी सामने नहीं आई है। वहीं, अब उस व्यक्ति की तलाश भी शुरू कर दी गई है, जिसने पुलिस को इजरायली दूतावास के बाहर बम होने की जानकारी दी थी, लेकिन अभी तक उस व्यक्ति के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। अब ऐसे में आगामी दिनों में पुलिस की ओर से इस पूरे मामले में क्या कुछ कार्रवाई की जाती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

तलाश उस शख्स की..जिसने लगाया था पुलिस को फोन

इसके साथ पुलिस की ओर से उस व्यक्ति की तलाश तेज कर दी गई है, जिसने इजरायली दूतावास के बाहर धमाका होने की बात कही थी, जिसके बाद बम निरोधक दस्ते के साथ पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और इसके बाद पूरी वस्तुस्थिति का जायजा लिया, लेकिन अभी तक ऐसी कोई भी संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है, जिससे किसी भी नतीजे पर पहुंचा जा सकें।

कुछ लोगों ने किया ऐसा दावा

हालांकि, इस बीच कुछ लोगों ने यह दावा किया है कि उन्होंने इजरायली दूतावास के पीछे जोरदार धमाके की आवाज सुनी थी, लेकिन उनके दावों को पुख्ता करने के बाबत पुलिस के सर्च अभियान में अभी तक कोई साक्ष्य बरामद नहीं हुआ है। हालांकि, जांच का सिलसिला जारी है। अब जांच मुकम्मल होने के बाद ही साफ पाएगा कि क्या कुछ सच्चाई निकलकर सामने आती है।