कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में डॉक्टर के रेप और हत्या के अलावा भ्रष्टाचार के मामलों में घिरे आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के बारे में अंग्रेजी अखबार न्यू इंडियन एक्सप्रेस ने सूत्रों के हवाले से कई सनसनीखेज दावे किए हैं। अखबार ने सीबीआई के सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि संदीप घोष ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज में जमकर भ्रष्टाचार किया। अखबार ने लिखा है कि संदीप घोष मेडिकल छात्रों को पास कराने के लिए कमीशन लेते थे। ये कमीशन कई डॉक्टरों में बंटता था। इसके अलावा संदीप घोष के बारे में अखबार का दावा है कि वो ट्रांसफर और पोस्टिंग के लिए 40 फीसदी कमीशन लेते रहे। वहीं, संदीप घोष ने भ्रष्टाचार के मामलों की जांच का काम सीबीआई को देने के कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। संदीप घोष का कहना है कि उनका पक्ष कलकत्ता हाईकोर्ट ने नहीं सुना। अब सुप्रीम कोर्ट में संदीप घोष की अर्जी पर शुक्रवार को सुनवाई होनी है।
अखबार ने सीबीआई के सूत्रों के हवाले से जानकारी दी है कि संदीप घोष टेंडर पास करने के लिए 20 से 30 फीसदी कमीशन लेते थे। सीबीआई सूत्रों के मुताबिक संदीप घोष ने टेंडर संबंधी नियमों में भी बदलाव किया था। कई वेंडर भी इस रैकेट में शामिल हैं। सीबीआई ने संदीप घोष के साथ दवा की दुकान करने वाले सुमन हाजरा और बिप्लब सिंघो को गिरफ्तार भी किया है। न्यू इंडियन एक्सप्रेस ने सीबीआई सूत्रों के हवाले से बताया है कि जांच एजेंसी ने ट्रांसफर और पोस्टिंग के मामले में डॉक्टर अभीक घोष की भी पहचान की है। अभीक घोष उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज में हैं। अखबार के मुताबिक रैकेट से जुड़े कई और डॉक्टरों की तलाश सीबीआई कर रही है।
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में 8 और 9 अगस्त की दरम्यानी रात डॉक्टर की रेप के बाद हत्या हुई थी। इस मामले में कोलकाता पुलिस ने अपनी सिविक वॉलेंटियर संजय राय को गिरफ्तार किया था। मामले में संदीप घोष भी घिरे। उनसे लगातार सीबीआई ने पूछताछ की। वहीं, संदीप घोष के खिलाफ भ्रष्टाचार संबंधी केस दर्ज करने के लिए कलकत्ता हाईकोर्ट में अर्जी दी गई थी। जिस पर सीबीआई को इसकी भी जांच सौंप दी गई। संदीप घोष से सीबीआई ने लगातार पूछताछ की और फिर उनको 2 अन्य लोगों के साथ गिरफ्तार किया था।