newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

NIA Action: आतंकियों और गैंगस्टरों की कमर तोड़ने में जुटी एनआईए, रणनीति बनाने के लिए सभी राज्यों के एटीएस चीफ की बुलाई बैठक

एनआईए पिछले काफी समय से गैंगस्टरों के खिलाफ सख्त अभियान चला रहा है। उसने कई गैंगस्टरों को जेल की सलाखों के पीछे भी भेजा है। पिछले कुछ समय से खालिस्तानी आतंकियों के खिलाफ भी एनआईए का अभियान चल रहा है। पीएफआई और आईएसआईएस के खिलाफ एक्शन जारी भी है।

नई दिल्ली। आतंकियों और एनसीआर, राजस्थान वगैरा में ऑपरेट करने वाले गैंगस्टरों के खिलाफ राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी एनआईए ने बड़ा एक्शन लेने की तैयारी की है। न्यूज चैनल आजतक के मुताबिक एनआईए ने सभी राज्यों के एटीएस चीफ की दिल्ली में बैठक बुलाई है। इस बैठक में तमाम आतंकियों और गैंगस्टरों के खिलाफ ऑल आउट एक्शन का खाका तय होगा। एनआईए पिछले काफी समय से गैंगस्टरों के खिलाफ सख्त अभियान चला रहा है। उसने कई गैंगस्टरों को जेल की सलाखों के पीछे भी भेजा है। पिछले कुछ समय से खालिस्तानी आतंकियों के खिलाफ भी एनआईए का अभियान चल रहा है।

gurpatwant singh pannun 2
एनआईए ने शनिवार को खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की प्रॉपर्टी जब्त की थी।

एनआईए ने कनाडा में रहने वाले खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू के चंडीगढ़ और अमृतसर स्थित प्रॉपर्टी को जब्त किया है। कनाडा में मारे गए खालिस्तानी हरदीप सिंह निज्जर की प्रॉपर्टी को भी जब्त करने की अर्जी एनआईए ने कोर्ट में दी है। इसके अलावा अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया में भारत विरोधी गतिविधियां कर रहे खालिस्तानी आतंकियों और गैंगस्टरों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की तैयारी भी एनआईए ने की है। भारत विरोधी इन तत्वों के स्थानीय मददगारों की भी पहले गिरफ्तारी हुई है।

Crackdown on PFI

एनआईए ने इससे पहले कट्टरपंथी मुस्लिम संगठन पीएफआई के खिलाफ अभियान छेड़ा था। पीएफआई के दर्जनों ठिकानों पर एनआईए ने लगातार दो बार छापेमारी की थी। एनआईए को भारत विरोधी सबूत इन पीएफआई ठिकानों से मिले थे। जिसके बाद केंद्र सरकार ने पीएफआई पर बैन लगा दिया था। एनआईए इसके अलावा भी दक्षिण भारत में आतंकी संगठन आईएसआईएस के कारकूनों के खिलाफ अभियान चला रहा है। बीते दिनों आईएसआईएस मॉड्यूल के खिलाफ एनआईए ने दक्षिण के कई राज्यों में बड़े पैमाने पर छापे मारे थे। एनआईए की इस छापेमारी की जद में तमिलनाडु में सत्तारूढ़ डीएमके की एक पार्षद का पति भी आया था। अब देशविरोधी गतिविधि कर रहे आतंकियों और गैंगस्टरों पर शिकंजा कसने की तैयारी एनआईए की तरफ से की जा रही है।