newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

NIA Raid In Gogamedi Murder Case: करणी सेना के अध्यक्ष रहे सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या मामले में एनआईए का एक्शन, हरियाणा और राजस्थान के 31 जगह छापा मारा

NIA Raid In Gogamedi Murder Case: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के मामले में अब तक 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले के तार कनाडा तक से जुड़े थे। जहां के एक गैंगस्टर रोहित गोदारा ने गोगामेड़ी की हत्या की जिम्मेदारी ली थी। रोहित गोदारा के बारे में पता चला है कि वो लॉरेंस बिश्नोई गैंग का है।

नई दिल्ली। करणी सेना के प्रमुख रहे सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने आज सुबह से बड़े पैमाने पर छापेमारी शुरू की है। गोगामेड़ी हत्याकांड के सिलसिले में एनआईए ने हरियाणा और राजस्थान में 31 जगह छापे मारे हैं। खबर लिखे जाने तक एनआईए की छापेमारी जारी है। सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के मामले में अब तक 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले के तार कनाडा तक से जुड़े थे। जहां के एक गैंगस्टर रोहित गोदारा ने गोगामेड़ी की हत्या की जिम्मेदारी ली थी। रोहित गोदारा के बारे में पता चला है कि वो लॉरेंस बिश्नोई गैंग का है।

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या 2023 की 5 दिसंबर को जयपुर में कर दी गई थी। गोगामेड़ी के एक पुराने जानकार के साथ दो हत्यारे उनके घर पहुंचे थे। करणी सेना के अध्यक्ष रहे गोगामेड़ी को उनका जानकार नवीन शेखावत शादी का न्योता देने गया था। नवीन से हत्यारों ने पहले पहचान बना ली थी। जिसके आधार पर नवीन उन दोनों को गोगामेड़ी के घर ले गया था। गोगामेड़ी से मुलाकात के दौरान 10 मिनट बाद ही दोनों हत्यारों रोहित राठौड़ और नितिन फौजी ने गोलीबारी कर गोगामेड़ी और नवीन की हत्या कर दी थी। गोगामेड़ी के निजी सुरक्षाकर्मी को भी गोली मार दी थी। इसके बाद फरार होने के लिए दोनों ने बाहर आकर स्कूटी सवार को रोका और फिर उसे गोली मारकर गाड़ी छीन ली और भाग गए।

काफी दिनों बाद रोहित राठौड़ और नितिन फौजी की गिरफ्तारी राजस्थान पुलिस कर सकी थी। इस मामले में करणी सेना और राजपूत समाज ने काफी आंदोलन भी किया था। गोगामेड़ी की हत्या के तार विदेश में रहने वाले गैंगस्टर रोहित गोदारा से जुड़ने के कारण केंद्र सरकार ने एनआईए को गोगामेड़ी की हत्या की जांच सौंप दी थी। उसी सिलसिले में अब एनआईए ने राजस्थान के जयपुर और हरियाणा में तमाम ठिकानों पर छापे मारे हैं। शाम तक जांच एजेंसी से इस मामले में गिरफ्तारियों की जानकारी मिलने की उम्मीद है। एनआईए पहले ही रोहित राठौड़ और नितिन फौजी से इस मामले में पूछताछ कर चुकी है।

NIA