newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

NIA Raids Against ISIS: आतंकी संगठन आईएसआईएस के खिलाफ एनआईए का बड़ा अभियान, महाराष्ट्र और कर्नाटक में 45 जगह मारे छापे

भारत में आईएसआईएस का मॉड्यूल होने का खुलासा उस वक्त हुआ था, जब कर्नाटक में एक मंदिर के बाहर कार में रखा बम फटा था। उस घटना में घायल हुए आईएसआईएस आतंकी से पूछताछ के बाद ही एनआईए ने देशभर में व्यापक अभियान छेड़ा था। l एनआईए तभी से लगातार छापेमारी करती रही है।

मुंबई। आतंकी संगठन आईएसआईएस के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने 45 जगह छापे मारे हैं। महाराष्ट्र के ठाणे में 40 जगह एनआईए के छापे चल रहे हैं। मीरा भायंदर में भी एक जगह छापा पड़ा है। इसके अलावा पुणे में 2 और कर्नाटक में भी 2 जगह एनआईए ने छापा मारा है। एनआईए ने आईएसआईएस के भारत मॉड्यूल के खात्मे का बीड़ा उठा रखा है। इस मामले में एनआईए ने 7 लोगों पर चार्जशीट भी दाखिल की थी। पुणे के आईएसआईएस मॉड्यूल का एनआई ने खुलासा किया था। आईएसआईएस से जुड़े लोग पुणे और कर्नाटक में मिले थे। बताया जा रहा है कि आईएसआईएस के खिलाफ एनआईए के पहले हुए एक्शन के बाद भी आतंकी संगठन के तमाम लोग खुद को छिपाकर इसका प्रचार कर रहे हैं।

shivamogga isis terrorists

भारत में आईएसआईएस का मॉड्यूल होने का खुलासा उस वक्त हुआ था, जब कर्नाटक में एक मंदिर के बाहर कार में रखा बम फटा था। उस घटना में घायल हुए आईएसआईएस आतंकी से पूछताछ के बाद ही एनआईए ने देशभर में व्यापक अभियान छेड़ा था। सूत्रों के मुताबिक महाराष्ट्र और कर्नाटक में जिन जगह एनआईए के छापे पड़े हैं, वे आईएसआईएस के ऑपरेटिव हैं और एक समुदाय के युवकों को भड़काने का काम कर रहे थे। माना जा रहा है कि इन छापों के दौरान एनआईए बड़े पैमाने पर आईएसआईएस से जुड़े लोगों की गिरफ्तारी कर सकती है। शाम तक इस बारे में एनआईए की तरफ से विस्तृत जानकारी दिए जाने की संभावना जताई जा रही है।

pfi arrest

एनआईए ने इससे पहले भारत में इस्लामी शासन लाने की तैयारी कर रहे कट्टरपंथी संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया यानी पीएफआई के खिलाफ भी बड़ा अभियान छेड़ा था। पीएफआई के तमाम नेताओं और सदस्यों की गिरफ्तारी साल 2022 में की गई थी। जिसके बाद मौजूदा सबूत देखते हुए केंद्र की मोदी सरकार ने तत्काल पीएफआई पर बैन भी लगा दिया था। आईएसआईएस पर भारत समेत दुनिया के कई देशों ने पहले ही बैन लगा रखा है। इसी वजह से इस खतरनाक आतंकी संगठन के खिलाफ तेजी से कानूनी कार्रवाई कर उसकी जड़ को खत्म करने का काम एनआईए ने जारी रखा हुआ है।