newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

NIA Raids: जम्मू-कश्मीर में टेरर लिंक रखने वालों पर एनआईए की बड़ी कार्रवाई, 7 जिलों में ताबड़तोड़ छापे

जम्मू-कश्मीर में एनआईए के छापों की बात करें, तो बीते दिनों एनआईए ने हिजबुल मुजाहिदीन के प्रमुख और वांटेड आतंकी सरगना सैयद सलाहुद्दीन के बेटों के मकान और अन्य संपत्ति भी जब्त कर ली थी। इससे पहले आतंकियों से गठजोड़ के मामले में शामिल रहे तमाम अन्य लोगों की संपत्ति भी एनआईए ने जब्त की थी।

श्रीनगर। आतंक संबंधी मामलों के आरोपियों की धरपकड़ के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने जम्मू-कश्मीर के करीब 15 जगह आज सुबह से छापेमारी शुरू की है। जानकारी के मुताबिक श्रीनगर, पुलवामा, अवंतीपोरा, अनंतनाग, शोपिया, पुंछ और कुपवाड़ा में एनआईए छापेमारी कर रही है। कुछ दिन पहले ही एनआईए ने गैंगस्टर्स और खालिस्तानी आतंकियों के गठजोड़ के खिलाफ बड़े पैमाने पर छापे मारे थे। उन छापों में एनआईए ने तमाम संदिग्धों को गिरफ्तार भी किया था।

nia

जम्मू-कश्मीर में एनआईए के छापों की बात करें, तो बीते दिनों एनआईए ने हिजबुल मुजाहिदीन के प्रमुख और वांटेड आतंकी सरगना सैयद सलाहुद्दीन के बेटों के मकान और अन्य संपत्ति भी जब्त कर ली थी। इससे पहले आतंकियों से गठजोड़ के मामले में शामिल रहे तमाम अन्य लोगों की संपत्ति भी एनआईए ने जब्त की थी। आज टेरर लिंक पर पड़ रहे छापे के बाद और भी आतंकियों के खिलाफ कुर्की और संपत्ति जब्ती की कार्रवाई होने के आसार हैं। जम्मू-कश्मीर संबंधी अनुच्छेद 370 को रद्द करने के बाद केंद्र सरकार ने वहां के आतंकियों और उनको पनाह देने वालों के खिलाफ बड़ा अभियान छेड़ रखा है।

pfi arrest

एनआईए इससे पहले भी टेरर लिंक मामले में जम्मू-कश्मीर में छापे मार चुकी है। इसके अलावा जांच एजेंसी भारत की एकता और संप्रभुता को खतरा पहुंचाने वाले तत्वों के खिलाफ भी अभियान छेड़ती रही है। एनआईए ने इससे पहले बीते साल इस्लामी कट्टरपंथी संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के खिलाफ छेड़ा था। एनआईए ने लगातार दो बार बड़े पैमाने पर छापे मारे थे। इन छापों के बाद केंद्र सरकार ने पीएफआई पर बैन लगा दिया था। पीएफआई के बिहार शरीफ के एक ठिकाने पर राज्य पुलिस के छापे में एक दस्तावेज हाथ लगा था। उस दस्तावेज से पता चला था कि पीएफआई का इरादा साल 2047 तक भारत को इस्लामी राष्ट्र बनाने का है। इसके बाद ही उसके कारकूनों और नेताओं को एनआईए ने दबोचा था।