नई दिल्ली। भारत और कनाडा के बीच खालिस्तानी आतंकवादी निज्जर की हत्या को लेकर जारी विवाद के बीच राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने खालिस्तानी समर्थकों की सूची जारी की है। इस सूची में 40 खालिस्तानी समर्थकों का नाम दर्ज है, जिसमें कई बड़े नाम भी शामिल हैं। इनमें से अधिकांश कनाडा में रहते हैं। आरोप है कि कनाडा सरकार से प्राप्त राजनीतिक संरक्षण का सहारा लेकर ये लोग खालिस्तानियों के मंसूबों को पूरा कर रहे हैं।
वहीं, अब खालिस्तानी मुद्दे को लेकर भारत और कनाडा के बीच जारी विवाद के बीच एनआईए ने खालिस्तानियों की सूची जारी की है। जांच एजेंसी ने अपने बयान यह भी कहा कि अगर किसी के पास भी इन खालिस्तानियों के बारे में कोई जानकारी है, तो वो इसे जरूर साझा करें, ताकि इनकी संपत्तियों को जब्त भी सिया जाए। एनआईए द्वारा जारी की गई सूची में अनमोल बिश्नोई और अर्शदीप का भी नाम शामिल है। अब ऐसे में इन खालिस्तानियों के खिलाफ क्या कुछ कार्रवाई की जाती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। सनद रहे कि बीते दिनों राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आयोजित दो दिनी बैठक में जस्टिन ट्रूडो के समक्ष पीएम मोदी ने खालिस्तानियों का मुद्दा उठाया था, लेकिन उनकी ओर से कोई संतुष्टिजनक जवाब नहीं आया था या यूं कहे कि कोई जवाब ही नहीं आया था।
“Persons shown in photos below are accused in NIA cases RC-38/2022/NIA/DLI or RC-39/2022/NIA/DLI. If you have any information about properties/assets/ business owned by them in their own name or in the name of their associates, friends & relatives, please WhatsApp DM @ +91… pic.twitter.com/GdfZhcL0ck
— ANI (@ANI) September 20, 2023
वहीं, स्वदेश जाने के बाद हाउस ऑफ कॉमन्स में अपने संबोधन में ट्रूडो ने हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत का हाथ होने की बात कही थी जिस पर भारत ने आपत्ति जताते हुए कनाडा द्वारा लगाए गए आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया था। जिससे चिढ़े कनाडा ने अपने यहां भारतीय उच्चायुक्त को निष्कासित कर दिया था, जिसके बाद भारत ने अपने यहां कनाडाई उच्चायुक्त को निष्कासित कर दिया था। उधर, मौजूदा स्थिति को ध्यान में रखते हुए भारत ने कनाडा में रह रहे भारतीय नागरिकों के लिए दिशानिर्देश जारी किया है। फिलहाल, यह मुद्दा आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।