newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

NIA: एनआईए ने खालिस्तानी आतंकियों के खिलाफ कसा शिकंजा, दाखिल की चार्जशीट

इस बीच अर्शदीप के बारे में खबर है कि वो भारत से भागकर कनाडा जा चुका है। कनाडा में वो हरदीप सिंह निज्जर के संपर्क में आया। इसके बाद उसने बीकेआई आतंकवादी हरविंदर सिंह संधू उर्फ रिंदा के संपर्क में आया और रिंदा और बीकेआई के लिए काम करना शुरू कर दिया।

नई दिल्ली। खालिस्तानियों के बढ़ते प्रभाव पर अंकुश लगाने के मकसद से जांच एजेंसियां एक्शन मोड में आ चुकी है। आज इसी कड़ी में राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी की एनआईए ने खालिस्तानी आतंकियों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया। यह आरोपपत्र 9 खालिस्तानी आतंकियों के खिलाफ दायर किया गया है। जिसमें प्रमुख रूप से बीकेआई के हरविंदर सिंह संधू उर्फ रिंदा, केटीएफ के अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श डाला और बीकेआई के लखबीर सिंह संधू उर्फ लांदा का नाम शामिल है। बता दें कि इन में से तीन आतंकी अभी विदेश में फरार हैं।

NIA

एनआईए के मुताबिक, इनमें से कई आतंकियों के संपर्क पाकिस्तानी आतंकियों से भी जुड़े हुए हैं। जिनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई का सिलसिला शुरू हो चुका है। मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि विदेश में मौजूद खालिस्तानी आतंकी तंत्र वैश्विक परिदृश्य पर भारत के खिलाफ माहौल विकसित करने के मकसद से बड़ी संख्या में खालिस्तानी आतंकियों की भर्ती कर रहे हैं। इनमें से कई गिरोह उत्तर भारत के भूभागों में सक्रिय हैं। इसके अलावा 16 अन्य खालिस्तानी आतंकियों के खिलाफ भी कार्रवाई का सिलसिला शुरू हो चुका है। बात करें खालिस्तानी आतंकी रिंदा की तो वह भारतीय भूभाग में जानलेवा हथियारों की आपूर्ति अपने गुर्गों के जरिए करता है। जिस पर अंकुश लगाने की तैयारी अब एनआईए की ओर से की जा चुकी है।

KHALISTANI

इस बीच अर्शदीप के बारे में खबर है कि वो भारत से भागकर कनाडा जा चुका है। कनाडा में वो हरदीप सिंह निज्जर के संपर्क में आया। इसके बाद उसने बीकेआई आतंकवादी हरविंदर सिंह संधू उर्फ रिंदा के संपर्क में आया और रिंदा और बीकेआई के लिए काम करना शुरू कर दिया। वहीं, एनआईए द्वारा दाखिल की गई चार्जशीट में हरजोत सिंह का नाम भी शामिल है। बहरहाल, अब चार्जशीट दाखिल किए जाने के बाद आगामी दिनों में एनआईए की ओर से क्या कुछ कार्रवाई की जाती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।