
नई दिल्ली। NDTV की जानी-मानी पत्रकार निधि राजदान इन दिनों काफी चर्चा में हैं। वजह हार्वर्ड विश्वविद्यालय (Harvard University) से जुड़ा हुआ है। दरअसल निधि राजदान ने 21 साल से एनडीटीवी के साथ जुड़े रहने के बाद हाल ही में उन्होंने इस चैनल को बाय-बाय बोल दिया। चैनल छोड़ने की वजह हार्वर्ड विश्वविद्यालय में प्रोफेसर के तौर पर उनकी नियुक्ति होना बताया गया था। लेकिन जो लेटर उनकी नियुक्ति के लिए आया था अब उसको लेकर निधि राजदान ने ही बड़ा खुलासा करते हुए उसे फेक बताया। इससे साफ हो गया निधि राजदान की नियुक्ति हार्वर्ड विश्वविद्यालय में प्रोफेसर के तौर पर नहीं हुई है। बता दें कि निधि को एनडीटीवी का साथ छोड़ने के बाद पता चला कि उनके साथ धोखा हुआ है। किसी ने उन्हें बेवकूफ बनाया है। अब इसके बाद सोशल मीडिया पर निधि राजदान को लेकर तमाम तरह के पोस्ट देखे जा रहे हैं, मीम्स शेयर हो रहे हैं, जिनमें उनकी खूब किरकिरी हो रही है।
बता दें कि सोशल मीडिया पर प्लेटफॉर्म ट्विटर पर सक्रिय रहने वाले TV9 भारतवर्ष चैनल के एंकर अभिषेक उपाध्याय ने अपने ट्वीट में निधि राजदान पर निशाना साधते हुए एक और ऑफर लेटर के जरिए तंज कसा है। उन्होंने लिखा है कि, “अभी-अभी ऑफर लेटर मिला है। जॉइन करना चाहिए क्या? जैसा आप लोग कहें?” बता दें कि ये ऑफर लेटर मजाक के तौर पर उन्होंने अपने निजी प्रोफाइल पर शेयर किया है।
एंकर द्वारा शेयर किया गया लेटर:
वहीं एक और ट्वीट में अभिषेक उपाध्याय ने लिखा है कि, “हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में जर्नलिज्म का न तो कोई स्कूल है, न ही कोई डिपार्टमेंट और न कोई प्रोफेसर। ये बात खुद हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से जुड़े लोगों ने साफ कर दी है। उन्होंने ये बात अंग्रेज़ी में बताई है। मैं हिंदी में अनुवाद किए दे रहा हूँ। मेरी हिंदी बहुत अच्छी है। ऐसा लोग कहते हैं।”
देखिए निधि राजदान को लेकर किस तरह के ट्वीट किए गए हैं..
अभी-अभी ऑफर लेटर मिला है। जॉइन करना चाहिए क्या? जैसा आप लोग कहें? pic.twitter.com/2VNsnejHRr
— abhishek upadhyay (@upadhyayabhii) January 15, 2021
Some are teaching to Associate Professor Nidhi Razdan at Oxford Harvard University, this is the reality of fraud #NDTV‘S Journalism निधि राजदान No interview, no visa, no verification no journey.? #ShameOnNidhiRazdan #HarvardUniversity #NidhiRazdan pic.twitter.com/Dkoc9BbPxi
— Support I Swadeshi goods (@WakeUpHindu) January 15, 2021
@Nidhi
Hi nidhi. l am in harvard university.
Where are you?…#NidhiWentToHarvard #Nidhi #निधि_राजदान— Harvard wali aunty….. (@Harvardwali) January 16, 2021
बन्दे को समझदार होना चाहिये……पढ़ी लिखी तो निधि राजदान भी लगती थी ।???
— Manjeet Bagga (@Goldenthrust) January 15, 2021
हावर्ड में जो विभाग ही नहीं हैं उसी विभाग में निधि राजदान असिस्टेंट प्रोफेसर नियुक्त हुई थीं,दूसरों को डिग्री दिखाने की मांग करने वाली वामपंथी निधि की सच्चाई हावर्ड ने स्वयं बयान कर दी।
— Vijay Shankar Tiwari (@VijayVst0502) January 16, 2021
चाची चार सौ बीस…
कभी मोदी भक्तों को व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी कह कर चिढ़ाने वाली निधि राजदान खुद व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी का शिकार बन गई
हावर्ड ने अमेरिका दूतावास को कहा है कि निधि राजदान को हमारे यहां किसी भी पद पर नियुक्त नहीं किया गया है उन्हें जो मेल आया है वह फ्रॉड है pic.twitter.com/2ToJq1YFwT
— आशी शर्मा (@Aashi_live) January 16, 2021
उन बच्चो का क्या जिन्होंने हारवर्ड के नाम पर निधि राजदान से ट्यूशन लगवाई और मोटे पैसे खर्च किये।
— Naveen Kumar (@naveenjindalbjp) January 15, 2021
?
चोटी गुहल कनिया रहिए गेल: NDTV में रहीं निधि राजदान को हार्वर्ड ने कभी नहीं बुलाया, बताई ठगे जाने की व्यथा https://t.co/9zoXY0IBWY via @OpIndia_in— Ashok Shrivastav (@AshokShrivasta6) January 15, 2021
इतना बुरा तो धड़कन में सुनील शेट्टी के साथ भी नही हुआ था..
..
..
..
जितना हार्वर्ड के नाम पर निधि राजदान के साथ हुआ है…!!— मोहित शर्मा…❀ ….?? (@_007SharmaMohit) January 16, 2021
निधि राजदान का आज पोपट हो गया..
लेकिन इस मामले में उमर अब्दुल्ला का कोई बयान न आना बहुत आश्चर्यचकित कर रहा है
— Janardan Mishra (@janardanmis) January 15, 2021
जैसे अंटोनियो मायनो कैंब्रिज से ग्रेजुएट हैं..
वैसे ही निधि राजदान हार्वर्ड में प्रोफेसर थी …❗️
???? pic.twitter.com/lOogf6POHD— Anil Kumar Mishra (@archi_anil) January 15, 2021
भारत की “लेडी पप्पू” का ख़िताब #निधि_राजदान को दिया जाता है…???@Nidhi आप मूर्ख है वो तो पूरा देश जानता है मगर आप महामूर्ख है वो अब पूरे विश्व को पता चल गया???
— Kajal Hindustani (@kajal_jaihind) January 16, 2021
URBAN नक्सली रविष कुमार का पत्रकारिता से उतना ही सम्बंध हैं जितना निधि राजदान का हावर्ड यूनिवर्सिटी से हैं..❗️
??⚫️— Anil Kumar Mishra (@archi_anil) January 15, 2021