newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

10 Symptoms Of Nipah Virus: कोरोना से भी ज्यादा खतरनाक है निपाह वायरस, 70 फीसद तक मृत्यु दर की आशंका, खौफ में लोग

10 Symptoms Of Nipah Virus: निपाह वायरस के कहर के बाद लोगों के बीच कोरोना वायरस को लेकर चर्चाओं का बाजार गुलजार हो चुका है। लोगों के बीच इस बात को लेकर चर्चा तेज हो चुकी है कि आखिर ये वायरस निपाह वायरस से कितना अलग है, तो इसके बारे में बताते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कहते हैं कि निपाह कोरोना की तुलना में ज्यादा भयावह है।

नई दिल्ली। केरल में इन दिनों निपाह वायरस ने तांडव मचाया हुआ है। आलम यह है कि कल तक लोगों की आमद से गुलजार रहने वाली गलियां वीरान हो चुकी हैं, तो वहीं स्कूल, सरकारी कार्यालय सहित व्यापारिक संस्थाओं को बंद कर दिया गया है। लोगों में इस वायरस को लेकर खौफ अपने चरम पर पहुंच चुका है। स्थिति की गंभीरता का अंदाजा आप महज इसी से लगा सकते हैं कि अब तक इस वायरस की चपेट में हजारों लोग आ चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के आकड़ों के मुताबिक, अब तक इस वायरस की चपेट में 1,080 लोग आ चुके हैं। जिसमें से 624 उच्च जोखिम वाले हैं। इसमें 324 स्वास्थ्यकर्मी भी शामिल हैं। इतना ही नहीं, इस वायरस की चपेट में आकर अब तक 2 लोगों की मौत भी हो चुकी है, जिसके बाद लोगों का खौफजदा होना लाजिमी है। वहीं, इन दो मौतों के बाद प्रदेश सरकार में हड़कंप मच चुका है। वायरस के तांडव को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्यकर्मियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दे दिए गए हैं। उधर, बीते दिनों वायरस के कहर को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार की ओर से बैठक भी बुलाई गई थी। जिसमें वायरस पर अंकुश लगाने की दिशा में पूरी रूपरेखा तैयार की गई थी। आइए, आगे आपको इस वायरस के बारे में विस्तार से बताते हैं।

nipah virus in kerala 2

 

कहां से हुई इसकी उत्पत्ति

आपको बता दें कि इस वायरस की शुरुआत मलेशिया के एक गांव से हुई। हालांकि, बताया जाता है कि इस वायरस की उत्पत्ति 1998 और 1999 के दौर में हुई थी, लेकिन अब इतने दशकों के बाद अब ये वायरस एक बार फिर से तांडव मचाने पर आमादा हो चुका है। जिसके बाद लोगों में खौफ का माहौल है। बहरहाल, अब आगामी दिनों में सरकार की ओर से इस वायरस को ध्यान में रखते हुए क्या कुछ कदम उठाए जाते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

nipah virus in kerala 1

कोरोना से कितना है अलग

उधर, निपाह वायरस के कहर के बाद लोगों के बीच कोरोना वायरस को लेकर चर्चाओं का बाजार गुलजार हो चुका है। लोगों के बीच इस बात को लेकर चर्चा तेज हो चुकी है कि आखिर ये वायरस निपाह वायरस से कितना अलग है, तो इसके बारे में बताते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कहते हैं कि निपाह कोरोना की तुलना में ज्यादा भयावह है। इसमें मृत्यु दर 70 से 80 फीसद के करीब है, जबकि कोरोना में ऐसा नहीं है। निपाह वायरस के बारे में बताते हुए आईसीएमआर के निदेशक राजीव बहल कहते हैं कि लोगों को सतर्क होने की आवश्यकता है। आइए, अब आगे इसकी विशेषताओं के बारे में जान लेते हैं।

जानें इसके लक्षण
1. बुखार: इस वायरस की चपेट में आने के बाद आपको बुखार हो सकता है। अगर आपको बुखार हो रहा है, तो आप इसे इस वायरस के प्रथम लक्षण के रूप में ले सकते हैं।
2. सिरदर्द: इस वायरस से संक्रमित होने के बाद सिरदर्द भी आपको हो सकता है।
3. दर्द: इस वायरस की चपेट में आने के बाद मांसपेशियों में दर्द भी होता है।
4. चक्कर आना: वायरस की चपेट में आने के बाद आपको चक्कर भी आ सकता है।