newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

नीति आयोग में काम करने वाला अधिकारी निकला कोरोना पॉजिटिव, बिल्डिंग सील

नीति आयोग के उप सचिव (प्रशासन) ने अजीत कुमार बताया कि नीति आयोग एक अधिकारी में कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद इस बिल्डिंग को सैनिटाइज कर संक्रमणमुक्त करने के लिए दो दिनों के लिए पूरी तरह से सील कर दिया गया है। इसके साथ ही सभी आवश्यक प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है।

नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना महामारी खतरनाक रुख अख्तियार करता जा रहा है। इस बीच देश की राजधानी में मौजूद नीति आयोग में एक निदेशक स्तर का अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। जिसके बाद नीति आयोग को सील कर दिया गया है। अधिकारियों ने बताया है कि पूरे परिसर को अब सेनिटाईज किया जा रहा है।

NITI Aayog

पॉजिटिव केस सामने आने के बाद अब दफ्तर के हर सिक्योरिटी गार्ड को भी सेनिटाइज किया जा रहा है और उसके बाद ही अंदर जाने दिया जा रहा है।दफ्तर के अंदर के एक-एक कमरे को सेनिटाइज किया गया है।

corona

नीति आयोग के उप सचिव (प्रशासन) ने अजीत कुमार बताया कि नीति आयोग एक अधिकारी में कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद इस बिल्डिंग को सैनिटाइज कर संक्रमणमुक्त करने के लिए दो दिनों के लिए पूरी तरह से सील कर दिया गया है। इसके साथ ही सभी आवश्यक प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है।

बता दें कि राजधानी दिल्ली में लगातार कोरोनावायरस के मामले सामने आ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अबतक दिल्ली में तीन हजार 108 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, 54 लोगों की मौत हुई है और 877 लोग ठीक हुए हैं।