
नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना महामारी खतरनाक रुख अख्तियार करता जा रहा है। इस बीच देश की राजधानी में मौजूद नीति आयोग में एक निदेशक स्तर का अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। जिसके बाद नीति आयोग को सील कर दिया गया है। अधिकारियों ने बताया है कि पूरे परिसर को अब सेनिटाईज किया जा रहा है।
पॉजिटिव केस सामने आने के बाद अब दफ्तर के हर सिक्योरिटी गार्ड को भी सेनिटाइज किया जा रहा है और उसके बाद ही अंदर जाने दिया जा रहा है।दफ्तर के अंदर के एक-एक कमरे को सेनिटाइज किया गया है।
नीति आयोग के उप सचिव (प्रशासन) ने अजीत कुमार बताया कि नीति आयोग एक अधिकारी में कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद इस बिल्डिंग को सैनिटाइज कर संक्रमणमुक्त करने के लिए दो दिनों के लिए पूरी तरह से सील कर दिया गया है। इसके साथ ही सभी आवश्यक प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है।
One officer in NITI Aayog has tested positive for #COVID19.
The necessary protocol is being followed, including sealing of the building for two days for thorough disinfection and sanitisation: Ajit Kumar, Deputy Secretary (Administration), NITI Aayog. #Delhi pic.twitter.com/zgj7Da5Rss— ANI (@ANI) April 28, 2020
बता दें कि राजधानी दिल्ली में लगातार कोरोनावायरस के मामले सामने आ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अबतक दिल्ली में तीन हजार 108 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, 54 लोगों की मौत हुई है और 877 लोग ठीक हुए हैं।