newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bihar Politcal Turmoil: नीतीश ने बदला पाला, बने नौवी बार मुख्यमंत्री, तो जेपी नड्डा ने प्रेसवार्ता कर कही ये बात

Bihar Politcal Turmoil: जेपी नड्डा ने आगे कहा कि , ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में बिहार में लोकसभा चुवान में एनडीए स्वीप करेगा और विधानसभा चुनाव में भी एनडीए की सरकार निश्चित रूप से बनेगी। ऑन रिकॉर्ड है कि जब-जब एनडीए की सरकार आई है तब-तब बिहार में विकास की गति ने नई छलांग लगाई है। चाहे इंफ्रास्ट्रक्चर का क्षेत्र हो, शिक्षा का क्षेत्र हो, स्वास्थ्य का क्षेत्र हो या लॉ एंड ऑर्डर की बात हो, एनडीए के कार्यकाल में बिहार ने हमेशा विकास किया है।

नई दिल्ली। नीतीश कुमार ने नौवी दफा मुख्यमंत्री पद की शपथ लेकर पिछले कई दिनों से जारी राजनीतिक उथल-पुथल पर विराम लगा दिया। सुबह विधायक दल की बैठक के बाद शाम पांच बजे उन्होंने राजभवन में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उनके साथ आठ अन्य विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली। वहीं, शपथ लेकर राजभवन से बाहर आने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान बीजेपी प्रदेश अध्य़क्ष सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा को डिप्टी सीएम की कमान सौंपने पर मुहर लगा दी है। इसके अलावा उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान स्पष्ट कर दिया है कि वो बीजेपी के साथ थे और हमेशा ही रहेंगे। वो तो कुछ दिनों के लिए दूर हो गए थे। उधर, मीडिया से बातचीत के दौरान तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को थका हुआ मुख्यमंत्री तक कह दिया।

उधर, शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करने दिल्ली से पटना पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘बिहार में एनडीए की जो सरकार बनी है, ये डबल इंजन की सरकार पूरी ताकत से बिहार को आगे बढ़ाने में सक्षम रहेगी। इसके साथ ही ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ इस मंत्र को लेकर आगे बढ़ेगी। उन्होंने आगे कहा कि, ‘I.N.D.I. अलायंस पूरी तरह फेल हो चुका है। बंगाल में ममता बनर्जी ने इस अलायंस को पलीता लगा दिया है। पंजाब में जो हो रहा है सबको मालूम है और बिहार में जो हुआ है वो स्पष्ट रूप से बताता है कि I.N.D.I. अलायंस पूरी तरह बिखर गया है। ये अलायंस परिवार बचाओ अलायंस है, प्रॉपर्टी बचाओ अलायंस है, भ्रष्टाचारों का जमावड़ा है, तुष्टिकरण को बढ़ावा देने वाला जमावड़ा है।


वहीं, जेपी नड्डा ने आगे कहा कि , ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में बिहार में लोकसभा चुनाव में एनडीए स्वीप करेगा और विधानसभा चुनाव में भी एनडीए की सरकार निश्चित रूप से बनेगी। ऑन रिकॉर्ड है कि जब-जब एनडीए की सरकार आई है तब-तब बिहार में विकास की गति ने नई छलांग लगाई है। चाहे इंफ्रास्ट्रक्चर का क्षेत्र हो, शिक्षा का क्षेत्र हो, स्वास्थ्य का क्षेत्र हो या लॉ एंड ऑर्डर की बात हो, एनडीए के कार्यकाल में बिहार ने हमेशा विकास किया है। नीतीश कुमार जी एनडीए में वापस आए हैं, ये हम सबके लिए हर्ष का विषय है। नीतीश जी का एनडीए में वापस आना, बिहार के विकास के लिए सुखद समाचार है। बहरहाल, अब आगामी दिनों में बिहार की राजनीतिक स्थिति कैसी रहती है । इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।