newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Opposition Presser: नीतीश ने किया बोलने का इशारा, लेकिन राहुल ने साध ली चुप्पी, तब खड़गे को करना पड़ा ये काम

Opposition Presser: सीएम नीतीश कुमार ने मीडिया से बात करने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी से अपनी बात सबके सामने रखने को बोली। लेकिन वो बोलने से इंकार कर देते है। नीतीश कुमार उनकी तरफ हाथ से इशारा करते हुए कहते है कि थोड़ा आप भी बोल दीजिए, अच्छा रहेगा। इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे राहुल गांधी से बोलने के बोलते है। खड़गे के कई बार बोलने के बाद भी वो नहीं मानते है। इसके बाद खुद कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे को बोलना के आगे आना पड़ता है। 

नई दिल्ली। 2024 लोकसभा चुनाव में भाजपा का किला ध्वस्त करने के लिए बिहार की राजधानी पटना में विपक्षी दलों की एक अहम बैठक हुई। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के घर पर इस बैठक में 17 दलों के बड़े नेताओं ने शिरकत की। कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, शिवसेना (UBT), एनसीपी, समाजवादी पार्टी , टीएमसी, सीपीएम (आई) समेत कई दलों के प्रमुख इस बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे। करीब 4 घंटे चले इस महाबैठक में ये रणनीति तय की गई कि आखिर मोदी सरकार को सत्ता से कैसे हटाना है? इस पर मंथन किया गया। हालांकि अब खबर है कि विपक्षी दलों की अगली बैठक शिमला में होगी। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में यह बैठक होगी। फिलहाल तारीख को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। बैठक खत्म होने के बाद विपक्षी दलों के नेताओ की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई। इसमें बैठक में क्या बातचीत हुई ये मीडिया को जानकारी दी गई। इसी बीच प्रेस कॉन्फ्रेंस से एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें बिहार के सीएम नीतीश कुमार, कांग्रेस नेता राहुल गांधी से गुजारिश करते हुए दिखाई दे रहे है।

Opposition Meeting

दरअसल सीएम नीतीश कुमार ने मीडिया से बात करने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी से अपनी बात सबके सामने रखने को बोली। लेकिन वो बोलने से इंकार कर देते है। नीतीश कुमार उनकी तरफ हाथ से इशारा करते हुए कहते है कि थोड़ा आप भी बोल दीजिए, अच्छा रहेगा। इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे राहुल गांधी से बोलने के बोलते है। खड़गे के कई बार बोलने के बाद भी वो नहीं मानते है। इसके बाद खुद कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे को बोलना के आगे आना पड़ता है। सोशल मीडिया पर अब ये वीडियो वायरल हो रहा है।

वहीं इस प्रेस वार्ता में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को शादी करने की भी सलाह दी। लालू यादव ने कहा, राहुल गांधी को अपनी दाढ़ी को छोटा-छोटा करना चाहिए। अभी भी समय नहीं निकला है। शादी करें, हम बाराती बनकर चलेंगे। लालू यादव ने ये कहा कि सोनिया गांधी हम से कहती थी हमारी बात नहीं मानता है इसकी शादी करवाए।

जानिए विपक्षी दलों की बैठक में कौन-कौन हुए शामिल

इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी, नेशनल कांफ्रेस नेता उमर अब्दुल्ला, पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती, उद्धव ठाकरे, एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार, आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, सुप्रिया सुले, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, सीताराम येचुरी समेत कई नेता शामिल हुए।