newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bihar News: ‘नीतीश कुछ दिनों के मेहमान, वो CM नहीं रहेंगे’, JDU में घमासान के बीच गिरिराज सिंह का बड़ा बयान

BJP Leader Giriraj Singh attacks Bihar CM Nitish Kumar: गिरिराज सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ”लालू यादव ने पूरा चक्रव्यूह रच दिया है, पहला चक्रव्यूह- अवध बिहारी को स्पीकर बनाना…नीतीश कुमार तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री नहीं बना रहे हैं, ये कुछ दिन के मेहमान हैं लालू जी उन्हें मुख्यमंत्री नहीं रहने देंगे औऱ पूर्व हो जाएंगे…उनके पास एक रास्ता यही है कि वह तेजस्वी को सीएम बना दें और दूसरा-JDU का RJD के साथ विलय कर दें..यही दो रास्ता है अगर नहीं माने तो उनका जाना तय है।”

नई दिल्ली। बिहार की सियासत में लगातार घमासान देखने को मिल रहा है। राज्य में सियासी पारा हाई है इसके पीछे की वजह है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दिल्ली दौरा। सीएम नीतीश आज 3 दिन के दिल्ली दौरे पर आ रहे हैं। इसमें वो कुछ बड़े फैसले ले सकते है। इतना ही नहीं नीतीश I.N.D.I.A गठबंधन से नाराज चल रहे है। वहीं जेडीयू में अंदरूनी कलह की खबरें सामने आ रही है। इसी बीच केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद गिरिराज सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दे दिया है। गिरिराज सिंह ने दावा किया है कि नीतीश कुमार अब कुछ ही दिन के मेहमान हैं वह मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे। कितने दिन में हो जाएगा। 10 दिन, एक हफ्ता या एक महीने में हो सकता है। आरजेडी का ही मुख्यमंत्री मिलेगा। तब आनंद आएगा जंगलराज -2 में।

गिरिराज सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ”लालू यादव ने पूरा चक्रव्यूह रच दिया है, पहला चक्रव्यूह- अवध बिहारी को स्पीकर बनाना…नीतीश कुमार तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री नहीं बना रहे हैं, ये कुछ दिन के मेहमान हैं लालू जी उन्हें मुख्यमंत्री नहीं रहने देंगे औऱ पूर्व हो जाएंगे…उनके पास एक रास्ता यही है कि वह तेजस्वी को सीएम बना दें और दूसरा-JDU का RJD के साथ विलय कर दें..यही दो रास्ता है अगर नहीं माने तो उनका जाना तय है।”

गिरिराज सिंह ने ये भी कहा, नीतीश कुमार की NDA में वापसी की 200 फीसदी संभावना नहीं है उनके लिए सारे दरवाजे बंद कर दिए गए हैं। नीतीश कुमार को सीएम पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। इससे पहले दिल्ली में होने वाली जेडीयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा, ये नॉर्मल बैठक है, हर साल में एक बार ये बैठक होती है।

इससे पहले जेडीयू दफ्तर के बाहर पोस्टर चस्पा गया है, जिसमें केवल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही नजर आ रहे हैं, जबकि इस पोस्टर से जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह नदारद है।