newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bihar: ‘नीतीश कुमार मोदी जी के खास हैं…’, AAP ने पोस्टर जारी कर किया आगाह, पटना में विपक्षियों की बैठक से पहले कलह?

Bihar: ऐसी स्थिति में ऐसे लोगों से भला कैसे विपक्षी एकता परिकल्पना कर सकते हैं।  वहीं, अब इस पोस्टर पर आम आदमी पार्टी की तरफ से आई प्रतिक्रिया में कहा गया है  कि यह विरोधियों की साजिश है। लेकिन इस साजिश को सफल नहीं होने देंगे।  हम इस फासीवादी सरकार के खिलाफ अपनी नीतियों को संबल बनाकर  ही दम लेंगे।

नई दिल्ली। राजधानी पटना में आगामी 23 जून को प्रस्तावित विपक्षी दलों की बैठक से पूर्व पोस्टर वॉर छिड़ गया है। कथित तौर पर इस वॉर की शुरुआत आम आदमी पार्टी की तरफ से की गई है। दरअलस,  पटना में लगाए गए पोस्टर में आप संयोजक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रधानमंत्री के रूप में दिखाया गया है। इसके साथ ही जनता से अपील की गई है कि नीतीश कुमार से सतर्क रहे, क्योंकि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खासम खास हैं। पोस्टर में कहा गया है कि ना आशा है, ना विश्वास है, संभल कर रहना, यह नीतीश कुमार है, मोदी जी का खासम खास है। ध्यान दें कि इस पोस्टर के बाद बिहार की राजनीति का पारा चरम पर पहुंच चुका है। बीजेपी ने इस पोस्टर पर हमला बोला है। बीजेपी का कहना है कि प्रस्तावित विपक्षी दलों की बैठक से पूर्व विपक्षियों के बीच जारी कलह अब सतह पर आ चुकी है।

ऐसी स्थिति में ऐसे लोगों से भला कैसे विपक्षी एकता परिकल्पना कर सकते हैं।  वहीं, अब इस पोस्टर पर आम आदमी पार्टी की तरफ से आई प्रतिक्रिया में कहा गया है  कि यह विरोधियों की साजिश है। लेकिन इस साजिश को सफल नहीं होने देंगे।  हम इस फासीवादी सरकार के खिलाफ अपनी नीतियों को संबल बनाकर  ही दम लेंगे। बयान में आगे कहा कि यह पोस्टर आम आदमी पार्टी की तरफ से नहीं लगाया गया है। विपक्षी एकता की बैठक का माहौल खराब करने के लिए विरोधियों की साजिश के तहत पोस्टर लगे। आम आदमी पार्टी की बिहार यूनिट और राष्ट्रीय यूनिट ने पोस्टर को साजिश करार दिया।


फिलहाल, बिहार में इस पोस्टर को लेकर वार प्रतिवार का सिलसिला जारी है। वहीं, अगर विपक्षी दलों की बैठक की बात करें, तो सभी नेता बिहार पहुंच रहे हैं।  पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से  से लेकर पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती तक अन्य विपक्षी दलों के नेता पटना पहुंच चुके हैं। वहीं, इस बैठक से पहले बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने राहुल गांधी को अगला प्रधानमंत्री बनाने की वकालत की है। बहरहाल, अब आगामी दिनों में इस बैठक में किन मुद्दों पर विस्तार से चर्चा होती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।