newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

I.N.D.I.A Alliance Meeting: संयोजक बनने से इनकार करने के बाद नीतीश कुमार का पहला बयान, लालू प्रसाद यादव पर कह दी ऐसी बात

I.N.D.I.A Alliance Meeting: इससे पहले इंडिया गठबंधन की चौथी बैठक में मल्लिकार्जुन खरगे को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने को लेकर चर्चा हुई थी। इस संदर्भ में इंडिया गठबंधन की ओर से प्रस्ताव भी पेश किया गया था, जिसके बाद नीतीश कुमार कथित तौर पर नाराज हो गए थे।

नई दिल्ली। इंडिया गठबंधन की आज पांचवी बैठक हुई। यह बैठक वर्चुअली हुई, जिसमें कुल 16 दलों के नेता शामिल हुए, जबकि गठबंधन में कुल 28 दल शामिल हैं। बैठक में सीट शेयरिंग से लेकर संयोजक पद को लेकर चर्चा हुई। लेकिन, अभी तक किसी भी मुद्दे पर बात नहीं बन पाई है। बता दें कि इंडिया गठबंधन ने नीतीश कुमार को संयोजक बनाने का प्रस्ताव रखा था, लेकिन उन्होंने संयोजक बनने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि वो बिना किसी पद पर रहे ही इंडिया गठबंधन के लिए काम करना चाहते हैं। फिलहाल वो बिहार के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर विराजमान हैं, तो उनका प्रथम कर्तव्य बिहार की जनता की सेवा करना है। इस बीच उन्होंने लालू प्रसाद यादव को लेकर बड़ा बयान दिया है। आइए, आगे आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या कुछ कहा है ?

दरअसल, नीतीश कुमार ने कहा कि लालू प्रसाद यादव को इंडिया गठबंधन का संयोजक बनाया जाए, क्योंकि वो इस पद के लिए उपयुक्त हैं। उन्हें राजनीति का लंबा अनुभव है। उन्होंने राजनीति को जीया है। अगर उन्हें संयोजक पद की जिम्मेदारी सौंपी जाती है, तो निश्चित रूप से पार्टी की बेहतरी के लिए काम कर सकेंगे। आज की वर्चुअल बैठक में जेडीयू की ओर संजय झा और ललन सिंह शामिल हुए।

nitish kumar

बता दें कि इससे पहले इंडिया गठबंधन की चौथी बैठक में मल्लिकार्जुन खरगे को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने को लेकर चर्चा हुई थी। इस संदर्भ में इंडिया गठबंधन की ओर से प्रस्ताव भी पेश किया गया था, जिसके बाद नीतीश कुमार कथित तौर पर नाराज हो गए थे। माना जा रहा है कि अब उनकी इसी नाराजगी को दूर करने के बाबत उन्हें संयोजक पद की जिम्मेदारी सौंपे जाने का फैसला किया गया है, लेकिन अब जिस तरह से उन्होंने यह पद ग्रहण करने से इनकार कर दिया है। ऐसे में अब वो आगामी दिनों में क्या कुछ कदम उठाते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।