![Nitish Kumar: राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता वापस मिलने पर सामने आया नीतीश कुमार का पहला बयान, जानिए क्या कहा?](https://hindi.newsroompost.com/wp-content/uploads/2023/04/nitish-kumar-bihar-cm-1000x600.jpg)
नई दिल्ली। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता बहाल होने पर बधाई देते हुए इसकी सराहना की। उन्होंने कहा कि जहां सदस्यता की समाप्ति सभी के लिए निराशा थी, वहीं उनकी स्थिति के स्पष्ट होने से सभी के बीच संतुष्टि की भावना आई है। अपनी प्रतिक्रिया में, नीतीश कुमार ने विपक्ष के भीतर एकता पर बात की और कहा कि देश में कई दलों का एक साथ आना केंद्र सरकार के लिए चिंता का कारण बन रहा है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सभी विपक्षी दलों के लिए राष्ट्रहित में सामूहिक रूप से काम करना जरूरी है।
नीतीश कुमार की यह प्रतिक्रिया इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि विपक्षी गठबंधन इंडिया में प्रधानमंत्री पद के लिए कौन चेहरा बनेगा इसको लेकर लगातार असमंजस का माहौल है। एक तरफ ममता बनर्जी प्रधानमंत्री बनने का ख्वाब देख रही है। तो दूसरी तरफ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हों या बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, सभी प्रधानमंत्री पद की चाहत रखते हैं। वहीं कांग्रेस हालांकि यह कह चुकी है कि उनकी तरफ से प्रधानमंत्री पद का कोई चेहरा नहीं होगा। लेकिन इसके बावजूद भी राजनीतिक जानकार कयास लगा रहे हैं कि राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद का चेहरा बनाया जा सकता है।
#WATCH | On restoration of Rahul Gandhi’s Lok Sabha membership, Bihar CM Nitish Kumar says, “Many congratulations to him (Rahul Gandhi) for this…Opposition parties are coming together so the people who are at the centre (central government) are worried.” pic.twitter.com/vGyH0gBhZC
— ANI (@ANI) August 7, 2023
राहुल गांधी के फैसले के महत्व पर प्रकाश डालते हुए, नीतीश कुमार ने कहा कि यह एक सकारात्मक कदम था और उम्मीद है कि देश भर के विपक्षी दल एक साथ आएंगे और एक एकजुट यूनिट के रूप में आगामी लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। विपक्ष की एकता से केंद्र सरकार के भीतर के लोगों में आशंकाएं पैदा हो गई हैं। प्रारंभिक चर्चा पटना में हुई और अगली बैठक मुंबई में होने वाली है। सूत्रों के मुताबिक मुंबई में होने वाली एक विपक्षी बैठक 31 अगस्त से 1 सितंबर के बीच होनी है और इसको लेकर लगातार विपक्षी गठबंधन इंडिया के सभी दल मिलकर तैयारी कर रहे हैं।