newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bihar Cabinet Expansion: नीतीश-तेजस्वी का कैबिनेट विस्तार, तेजप्रताप, लेसी सिंह समेत 30 मंत्रियों ने ली शपथ

Bihar Cabinet Expansion Live Updates: पटना स्थित राजभवन में बिहार के राज्यपाल फागु चौहान सभी मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिला रहे हैं। सबसे पहले शपथ लेने वालों में तेज प्रताप यादव, विजय चौधरी, जमा खान, आलोक मेहता, बिजेंद्र यादव शामिल हैं।

नई दिल्ली। आज बिहार में नितीश-तेजस्वी सरकार का कैबिनेट विस्तार शुरू हो गया है। पटना स्थित राजभवन में बिहार के राज्यपाल फागु चौहान ने सभी 30 मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। सबसे पहले शपथ लेने वालों में तेज प्रताप यादव, विजय चौधरी, जमा खान, आलोक मेहता, बिजेंद्र यादव शामिल हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो गृह मंत्रालय नितीश कुमार अपने पास रखेंगे। आपको बता दें कि नितीश-तेजस्वी की इस नई टीम के शपथग्रहण समारोह में राजद सुप्रीमो लालू यादव शामिल नहीं हुए। बताया जा रहा है कि लालू यादव की तबियत सही नहीं है इस कारण वो शपथग्रहण में शामिल नहीं हो पाएं।

नीतीश सरकार के कैबिनेट विस्तार के बाद तेजस्वी यादव का ट्वीट, जानिए क्या कहा

नीतीश सरकार के कैबिनेट विस्तार के बाद तेजस्वी यादव का ट्वीट, लिखा- आज बिहार सरकार के मंत्री के रूप में शपथ लेने वाले विधानमंडल के सभी माननीय सदस्यों को हार्दिक बधाई। आशा और विश्वास है कि महागठबंधन के सभी साथी आदरणीय नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में पूर्ण निष्ठा, कर्मठता, ईमानदारी, पारदर्शिता और आपसी समन्वय के साथ बिहार के विकास में योगदान देंगे।’

‘आज ही मंत्रियों के विभागों को हो जाएगा बंटवारा’, शपथ ग्रहण के बाद बोले सीएम नीतीश

बिहार के राजभवन हाउस में मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि आज ही कुछ देर बाद सभी मंत्रियों के विभाग भी घोषणा हो जाएगी। सीएम नीतीश ने कहा कि मंगलवार शाम को ही कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है। हमारी सरकार तेजी से काम करेगी।

कार्तिक सिंह, सुरेंद्र राम, शाहनवाज आलम ने ली मंत्री पद की शपथ

कांग्रेस विधायक मुरारी प्रसाद गौतम, आरजेडी विधायक मोहम्मद इजरायल मंसूरी ने ली मंत्री पद की शपथ, गरखा विधायक सुरेंद्र राम, अनंत सिंह के करीबी आरजेडी एमएलसी कार्तिक सिंह, AIMIM से आरजेडी में आए शाहनवाज आलम ने ली मंत्री पद की शपथ।

कांग्रेस विधायक मुरारी प्रसाद गौतम, आरजेडी विधायक मोहम्मद इजरायल मंसूरी समेत इन विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ

आरजेडी विधायक अनीता देवी, जगदानंद सिंह के बेटे सुधाकर सिंह ने ली मंत्री पद की शपथ

अनीता देवी, सुधाकर सिंह, जितेंद्र राय, जयंत राज और जमा खान ने ली शपथ

बिहार कैबिनेट विस्तार में आरजेडी विधायक अनीता देवी, जगदानंद सिंह के बेटे सुधाकर सिंह ने ली मंत्री पद की शपथ, जेडीयू विधायक जमा खान, आरजेडी नेता जितेंद्र राय और जयंत राज ने शपथ ग्रहण किया।

जेडीयू विधायक शीला कुमारी मंडल, आरजेडी विधायक चंद्रशेखर समेत इन मंत्रियों ने ली शपथ

शीला कुमारी मंडल, चंद्रशेखर, समीर महासेठ, सुनील कुमार, सुमित कुमार सिंह ने ली शपथ

जेडीयू विधायक शीला कुमारी मंडल, आरजेडी विधायक चंद्रशेखर समेत इन मंत्रियों ने ली शपथ, आरजेडी के वरिष्ठ नेता समीर महासेठ ने मंत्री पद की शपथ ली, पूर्व आईपीएस सुनील कुमार, निर्दलीय विधायक सुमित कुमार सिंह ने शपथ ग्रहण किया।

जेडीयू विधायक मदन सहनी, आरजेडी के ललित कुमार समेत इन 5 मंत्रियों ने ली शपथ

मदन सहनी, कुमार सरबजीत, ललित यादव, संतोष सुमन, संजय झा ने शपथ ग्रहण किया

नीतीश सरकार की नई टीम का शपथ ग्रहण जारी है, मदन सहनी, कुमार सरबजीत, ललित यादव, संतोष सुमन, संजय झा ने शपथ ग्रहण किया। उनसे पहले नीतीश कैबिनेट में 10 मंत्रियों ने ग्रहण कर लिया
नीतीश कैबिनेट में अशोक चौधरी, श्रवण कुमार, लेसी सिंह, रामानंद यादव और सुरेंद्र यादव ने ली मंत्री पद की शपथ

अशोक चौधरी, श्रवण कुमार, लेसी सिंह, रामानंद यादव और सुरेंद्र यादव ने ली मंत्री पद की शपथ

नीतीश कुमार की नई सरकार के कैबिनेट विस्तार में अशोक चौधरी, श्रवण कुमार, लेसी सिंह, रामानंद यादव और सुरेंद्र यादव ने ली मंत्री पद की शपथ। इनसे पहले विजय चौधरी, बीजेंद्र यादव, तेज प्रताप यादव, अफाक आलम, आलोक मेहता ने ली मंत्री पद की शपथ।
तेज प्रताप यादव समेत इन चार विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ

विजय चौधरी, बीजेंद्र यादव, तेज प्रताप यादव, अफाक आलम, आलोक मेहता ने ली मंत्री पद की शपथ

नीतीश कुमार सरकार का कैबिनेट विस्तार शुरू, विजय चौधरी, बीजेंद्र यादव, तेज प्रताप यादव, अफाक आलम, आलोक मेहता ने सबसे पहले शपथ ग्रहण किया। कैबिनेट विस्तार में इन नेताओं को ग्रुप में शपथ दिलाई गई।
शपथ ग्रहण की प्रक्रिया शुरू, आरजेडी से तेज प्रताप यादव, आलोक मेहता समेत ये दिग्गज बनेंगे मंत्री