newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Uttar Pradesh: यूपी में कोरोना के नए स्ट्रेन का ना हो प्रसार, सीएम योगी आदित्यनाथ खुद रख रहे हैं इस पर नजर

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कोविड-19 के नए स्वरूप के दृष्टिगत पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि यूके तथा फ्रांस सहित अन्य देशों में जहां कोविड-19 का नया स्वरूप चिन्हित हुआ है, ऐसे देशों से प्रदेश में आए लोगों की जांच की जाए।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 के नए स्वरूप के दृष्टिगत पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि यूके तथा फ्रांस सहित अन्य देशों में जहां कोविड-19 का नया स्वरूप चिन्हित हुआ है, ऐसे देशों से प्रदेश में आए लोगों की जांच की जाए। उन्होंने टीम गठित कर इस सम्बन्ध में फोकस्ड कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग किए जाने तथा इन देशों से आए लोगों को क्वारंटीन कर इनकी टेस्टिंग किए जाने के निर्देश दिए हैं।

CM Yogi Adityanath

मुख्यमंत्री आज यहां लोक भवन में एक उच्चस्तरीय बैठक में अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि नोडल अधिकारीगण सम्बन्धित जनपद का भ्रमण कर वहां पर कोविड-19 के नियंत्रण के सम्बन्ध में की जा रही कार्यवाही की मॉनिटरिंग करें। उन्होंने नोडल अधिकारियों को इस सम्बन्ध में मंगलवार शाम तक अपनी रिपोर्ट शासन को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

CM Yogi Adityanath

मुख्यमंत्री ने कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग तथा सर्विलांस की व्यवस्था को प्रभावी बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कोविड चिकित्सालयो की व्यस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त रखा जाए। वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा कोविड वॉर्ड का नियमित राउण्ड लिया जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि कोविड चिकित्सालयों में औषधियों, मेडिकल उपकरण तथा ऑक्सीजन की बैकअप सहित पर्याप्त उपलब्धता रहे। उन्होंने टेस्टिंग कार्य को पूरी क्षमता से संचालित करने के निर्देश दिए हैं।

CM Yogi Meeting

मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों को कोविड-19 से बचाव के सम्बन्ध में निरन्तर जागरूक किया जाए। इस कार्य में विभिन्न प्रचार माध्यमों के साथ-साथ पब्लिक एड्रेस सिस्टम का व्यापक स्तर पर उपयोग किया जाए। उन्होंने कोविड-19 के वैक्सीनेशन के सम्बन्ध में समयबद्ध ढंग से कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए हैं।