चीन के मुद्दे पर ट्रंप के दावे को भारत ने किया खारिज, दिया ऐसा रिएक्शन

सूत्रों का कहना है कि भारत का स्पष्ट रुख है कि भारत चीन के साथ सीमा संबंधी मुद्दे पर डायरेक्ट संपर्क में है। दोनों देशों के बीच इसके लिए एक सुनिश्चित मैकेनिज्म है जिसके जरिए मुद्दे को हल किया जाता है।

Avatar Written by: May 29, 2020 10:34 am

नई दिल्ली। भारत-चीन सीमा पर तनाव को लेकर अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के बयान को भारत ने खारिज कर दिया है। सूत्रों के अनुसार विदेश मंत्रालय का कहना है कि डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच हाल ही में कोई बातचीत नहीं हुई है।

Narendra Modi and Donald Trump

सूत्रों का कहना है कि भारत का स्पष्ट रुख है कि भारत चीन के साथ सीमा संबंधी मुद्दे पर डायरेक्ट संपर्क में है। दोनों देशों के बीच इसके लिए एक सुनिश्चित मैकेनिज्म है जिसके जरिए मुद्दे को हल किया जाता है।

भारत सरकार के सूत्रों के हवाले से एएनआई ने जानकारी दी है कि पीएम मोदी और राष्‍ट्रपति ट्रंप के बीच आखिरी बातचीत 4 अप्रैल को हुई थी। तब दोनों नेताओं ने हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वीन को लेकर बात की थी। विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को ही साफ कर दिया था कि वह डिप्‍लोमेटिक चैनल्‍स के जरिए चीन के सीधे संपर्क में है।

आपको बता दें कि भारत और चीन के बीच जारी गतिरोध पर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने बयान देते हुए कहा था, ‘भारत और चीन के बीच बड़ा विवाद चल रहा है, 1.4 बिलियन लोगों और बेहद ताकतवर मिलिट्री के बीच ये विवाद है। भारत खुश नहीं है और ये भी संभव है कि चीन भी खुश ना हो। मैंने पीएम मोदी से बात की थी, चीन के साथ जो भी चल रहा है, उस पर उनका मूड अच्छा नहीं है।’