नई दिल्ली। शनिवार रात NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद फिल्म इंडस्ट्री और खासकर सलमान खान की सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं। बांद्रा में स्थित सलमान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है। परिवार ने सलमान के दोस्तों और करीबियों से अपील की है कि वे अभिनेता से मिलने फिलहाल न आएं।
सलमान खान की सुरक्षा बढ़ाई गई
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, सलमान खान अपने करीबी दोस्त बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से बेहद दुखी हैं। बाबा सिद्दीकी सिर्फ सलमान के दोस्त नहीं, बल्कि उनके परिवार जैसे थे। हाल ही में बाबा सिद्दीकी अपने बेटे जीशान के साथ सलमान से मिलने उनके गैलेक्सी अपार्टमेंट पहुंचे थे, जहां उनका बड़े प्यार से स्वागत किया गया था। सलमान ने भी सच्चे दोस्त की तरह इस दुखद घटना के बाद सिद्दीकी परिवार से मुलाकात की। सूत्रों के मुताबिक, शनिवार रात लीलावती अस्पताल से घर लौटने के बाद सलमान खान ठीक से सो नहीं पाए और बार-बार जीशान और उनके परिवार का हालचाल लेते रहे। सिद्दीकी परिवार के एक करीबी ने बताया, “भाई फोन पर अंतिम संस्कार की तैयारियों और हर छोटी-बड़ी जानकारी लेते रहे। उन्होंने अगले कुछ दिनों के लिए अपनी सभी व्यक्तिगत मुलाकातें भी रद्द कर दी हैं।”
सलमान का परिवार भी दुखी
सलमान खान के करीबी परिवार के सदस्य भी बाबा सिद्दीकी के निधन से दुखी हैं। सलमान के भाई अरबाज खान और सोहेल खान भी बाबा के काफी करीब थे और अक्सर उनकी इफ्तार पार्टियों में शामिल होते थे।
लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली जिम्मेदारी
बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए इस हत्या की जिम्मेदारी ली है। पोस्ट में उन्होंने कहा कि सलमान खान से उनका कोई व्यक्तिगत झगड़ा नहीं था, लेकिन बाबा सिद्दीकी की हत्या उनके दाऊद इब्राहिम के साथ कथित संबंधों की वजह से की गई है। हालांकि, मुंबई पुलिस ने इस फेसबुक पोस्ट की पुष्टि नहीं की है और मामले की जांच जारी है।लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने अपनी पोस्ट में कहा, “सलमान खान, हम ये जंग नहीं चाहते थे, लेकिन तुमने हमारे भाई (लॉरेंस बिश्नोई) का नुकसान करवाया। बाबा सिद्दीकी का संबंध एक वक्त पर दाऊद से था और उनकी मौत का कारण दाऊद को बॉलीवुड, राजनीति और प्रॉपर्टी डीलिंग से जोड़ना है।”इस पोस्ट में अनुज थापन का भी जिक्र किया गया, जिसने पहले सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग की थी, और जिसकी पुलिस कस्टडी में मौत हो गई थी। गैंग का कहना है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या उसी का बदला है।