newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

High Speed Train: फरीदाबाद-नोएडा-गुरुग्राम के बीच हाई स्पीड ट्रेन कॉरिडोर चलाने का प्लान, निवेशकों ने किया प्रस्ताव का स्वागत

ऐसे में अगर फरीदाबाद से नोएडा और गुरुग्राम जाने के लिए हाईस्पीड ट्रेन की सुविधा विकसित कर दी जाती है, तो इससे पहले जहां यात्रियों को भारी जाम से निजात मिलेगी, तो वहीं दूसरी तरफ महज 30 मिनट में सफर भी तय किया जाए, जो कि ना महज आरामदायक है, बल्कि किफायती भी साबित होगा।

नई दिल्ली। अगर आप भी फरीदाबाद के बाशिंदे हैं और आपको रोजाना नोएडा और गुरुग्राम जाना पड़ता है, तो हम आपके लिए ही लेकर आए हैं एक ऐसी खुशखबरी, जिससे वाकिफ होने के बाद आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। दरअसल, खबर है कि जल्द ही फरीदाबाद से नोएडा और गुरुग्राम जाने लिए हाईस्पीड ट्रेन शुरू की जाएगी, जो कि महम 30 मिनट के दरम्यान ही आपको आपके मंजिल तक पहुंचा देगी। फिलहाल, काम जोरों पर जारी है। अगर सबकुछ यूं ही बदस्तूर जारी रहा, तो वो दिन दूर नहीं जब महज आंधे घंटे में ही फरीदाबाद से नोएडा और गुरुग्राम का सफर आप तय करेंगे।

इसी कड़ी में मास्टर प्लान- 2041 का मसौदा तैयार करके फरीदाबाद मैट्रोपॉलिटन डिवेलपमेंट अथॉरिटी को सौंप दिया गया है, जो कि जल्द ही इसमें सुझाए गए विचारों को जमीन पर उतारने की दिशा में कदम उठाएगा। मिली जानकारी के मुताबिक, इस हाईस्पीड कॉरिडोर को नोएडा के साथ-साथ गुरुग्राम से भी जोड़ा जाएगा। बहरहाल, अब आगामी दिनों में इसे लेकर प्रशासन की ओर से क्या कुछ कदम उठाए जाते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी, लेकिन उससे पहले आपको बता दें कि वर्तमान में फरीदाबाद से नोएडा और गुरुग्राम जाने वाले मुसाफिरों को बेशुमार दुश्वारियों से जूझना पड़ता है।

आमतौर पर यात्रियों को फरीदाबाद से डायरेक्ट गुरुग्राम या नोएडा जाने के लिए कोई वाहन नहीं मिल पाता है। उन्हें पहले बदरपुर बॉर्डर जाना पड़ता है, जिसके बाद नोएडा की बसें मिल पाती हैं और वैसे भी नोएडा की ओर जाने वाली बसों की संख्या बहुत कम है, जिसकी वजह से लोगों को बेशुमार दुश्वारियों का सामना करना पड़ता है। हालांकि, दिल्ली मेट्रो की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए कैब की सुविधा है, लेकिन इसका किराया इतना है कि हर व्यक्ति एफर्ट नहीं कर सकता है। ऐसे में अगर फरीदाबाद से नोएडा और गुरुग्राम जाने के लिए हाईस्पीड ट्रेन की सुविधा विकसित कर दी जाती है, तो इससे जहां यात्रियों को भारी जाम से निजात मिलेगी, तो वहीं दूसरी तरफ आप महज 30 मिनट में ही सफर तय कर सकेंगे, जो कि ना महज आरामदायक है, बल्कि अर्थ के दृष्टिकोण से किफायती भी साबित होगा।

वहीं, मिग्सन ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर यश मिगलानी ने कहा कि हाई स्पीड ट्रेन शुरू होने से नोएडा और फरीदाबाद के साथ ही गुरुग्राम की दूरी काफी कम हो जाएगी साथ ही यहां निवेश की संभावना और बढ़ेगी। रिहायशी के साथ ही व्यावसायिक प्रॉपर्टी की बिक्री में उछाल आ जाएगा।

Goyel

एमआरजी ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर रजत गोयल ने बताया कि इस रूट पर बेहतर कनेक्टिविटी हो जाने से समय की काफी बचत होगी और लोग यहां प्रॉपर्टी में निवेश भी पहले की तुलना में ज्यादा करेंगे। अभी ट्रांसपोर्ट की बेहतर सुविधा न होने से फरीदाबाद में प्रॉपर्टी खरीदने के लिए बायर्स कम मिलते है। साथ ही फरीदाबाद में प्रॉपर्टी में निवेश करने में थोड़ा संकोच करते है।

Kushagr

अंसल हाउसिंग के डायरेक्टर कुशाग्र अंसल ने बताया कि फरीदाबाद से नोएडा और गुरुग्राम के बीच हाई स्पीड ट्रेन शुरू हो जाने से यहां प्रॉपर्टी में निवेश की संभावनाएं बढ़ेंगी, जिससे यहाँ प्रॉपर्टी की कीमतों में आने वाले समय में काफी उछाल आएगा। फरीदाबाद में भी प्रॉपर्टी में निवेश बढ़ेगा।

Amit Modi

काउंटी ग्रुप के डायरेक्‍टर अमित मोदी ने बताया क‍ि हाई स्‍पीड ट्रेन चलने से न सिर्फ एनसीआर के तीन बड़े महत्‍वपूर्ण शहरों के बीच आवागमन सुचारू होगा बल्कि यहां रहने वाले लोगों को भी इसका सीधा लाभ मिलेगा। रियल एस्‍टेट सेक्‍टर को लाभ होने के साथ ही निवेश की संभावनाएं बढ़ेंगी। इससे विकास को भी गति मिलेगी। आपको बता दें कि इससे पहले भी फरीदाबाद और नोएडा-गुरुग्राम के लिए हाईस्पीड ट्रेन चलाने का ऐलान साल 2015 में किया गया था, लेकिन अफ़सोस यह काम महज कागजों में ही अटका रहा। बहरहाल, अब आगामी दिनों में इस दिशा में क्या कुछ कदम उठाए जाते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।