नई दिल्ली। शुक्रवार सुबह नोएडा प्राधिकरण की टीम ने सेक्टर-45 में एक अभियान चलाते हुए लगभग 3000 वर्ग मीटर जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराया। यह कदम प्राधिकरण के उस अभियान का हिस्सा था। जो कई दिनों से चल रहा है। जानकारी के अनुसार, 2020 से नोएडा प्राधिकरण ने लगभग 2,000 करोड़ रुपये की भूमि को अवैध अतिक्रमण से मुक्त कराया है। भू-माफिया इस जमीन पर कब्जा करने के लिए इसके चारों ओर चहारदीवारी का निर्माण करा रहे थे। यह जमीन प्राधिकरण के मास्टर प्लान 2031 में शामिल है और आवासीय श्रेणी में आती है।
भू-माफियाओं ने खड़ी कीं चारदीवारी और गेट
अथॉरिटी के एक अधिकारी ने कहा कि सेक्टर-44 के सदारपुर गांव में स्थित संबंधित भूमि अधिसूचित है और प्राधिकरण के पास है। इस जमीन को भू-माफियाओं ने चहारदीवारी और गेट से घेर लिया था। अवैध कब्जे की जानकारी मिलने पर प्राधिकरण ने सबसे पहले नोटिस जारी कर अतिक्रमण तत्काल हटाने की मांग की थी। जब भूमाफिया नहीं माने तो शुक्रवार सुबह प्राधिकरण 50 लोगों की टीम और बुलडोजर लेकर पहुंचा। इससे पहले कि अतिक्रमणकारी प्रतिक्रिया कर पाते, प्राधिकरण ने जमीन पर कब्जा करते हुए चारदीवारी और गेट को ध्वस्त कर दिया।
जून में भी हुई थी ऐसी ही कार्रवाई
जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस अतिक्रमण मुक्त कराई गई जमीन की कीमत करीब 15 करोड़ रूपए आंकी गई है। इससे पहले जून में भी नोएडा अथॉरिटी के द्वारा कुछ इसी प्रकार की कार्रवाई की गई थी, तब भी अवैध अतिक्रमण के ऊपर नोएडा प्राधिकरण का बुलडोजर गरजा था। एक बार फिर इसी प्रकार की कार्रवाई की गई है।