newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Amanatullah Khan: आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान और बेटे अनस की मुश्किलें बढ़ी, मारपीट मामले में फरार होने के बाद अब इस एक्शन की तैयारी में नोएडा पुलिस

Amanatullah Khan: नोएडा के पेट्रोल पंप पर मारपीट के बाद नोएडा पुलिस कई बार अमानतुल्लाह खान के दिल्ली स्थित घर जा चुकी है, लेकिन वहां आम आदमी पार्टी के विधायक और उनका बेटा नहीं मिले। अबुबकर भी अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है।

नोएडा। नोएडा के सेक्टर 95 स्थित पेट्रोल पंप पर मारपीट के मामले में दिल्ली से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान और उनके बेटे अनस खान की मुश्किल बढ़ती दिख रही है। नोएडा पुलिस इस मामले में फरार अमानतुल्लाह खान और उनके बेटे के खिलाफ कुर्की की तैयारी कर रही है। अमानतुल्लाह खान और अनस खान पर नोएडा पुलिस ने आईपीसी की धारा 147, 149, 452, 307, 394, 34 और एससी-एसटी एक्ट की धाराएं लगाई हैं। अमानतुल्लाह खान और अनस खान के अलावा इस मामले में अबुबकर भी आरोपी है। अबुबकर भी फरार है और उसकी संपत्ति भी कुर्क की जाएगी।

amanatullah khan 1

अमानतुल्लाह खान, बेटे अनस और सहयोगी अबुबकर फरार हैं और हिंदी अखबार नवभारत टाइम्स ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि तीनों पर इनाम भी घोषित हो सकता है। नोएडा के पेट्रोल पंप पर मारपीट के बाद नोएडा पुलिस कई बार अमानतुल्लाह खान के दिल्ली स्थित घर जा चुकी है, लेकिन वहां आम आदमी पार्टी के विधायक और उनका बेटा नहीं मिले। अबुबकर भी अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है। अमानतुल्लाह खान, अनस खान और अबुबकर को गिरफ्तार करने के लिए नोएडा पुलिस ने कई टीमें भी लगाई हैं। वहीं, जिला अदालत से राहत न मिलने के बाद अब अमानतुल्लाह खान ने अग्रिम जमानत और पुलिस कार्रवाई से राहत के लिए हाईकोर्ट में अर्जी दे रखी है।

नोएडा पुलिस के मुताबिक अमानतुल्लाह खान, अनस खान और अबुबकर के मोबाइल फोन भी बंद हैं। इसी वजह से उनकी लोकेशन ट्रैक करने में दिक्कत हो रही है। अखबार के अनुसार अमानतुल्लाह खान समेत सभी आरोपी कोर्ट में सरेंडर भी कर सकते हैं। अमानतुल्लाह खान पर पहले ही दिल्ली वक्फ बोर्ड में भर्ती घोटाला करने का आरोप है। उस मामले में अमानतुल्लाह खान से ईडी पूछताछ भी कर चुकी है। दिल्ली वक्फ बोर्ड भर्ती घोटाला के सिलसिले में ईडी ने अमानतुल्लाह खान और उनके कई करीबियों के यहां छापा भी मारा था। तब बिना लाइसेंसी हथियार समेत कई दस्तावेज बरामद करने का दावा ईडी सूत्रों ने किया था।