newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

नोएडा के स्कूल में कोरोनावायरस की दस्तक, जांच के लिए भेजा गया बच्चों का सैंपल

खबरों के मुताबिक, नोएडा के एक बड़े स्कूल को बंद कर दिया गया है। दरअसल, इस स्कूल के कई बच्चे कोरोना से पीड़ित शख्स द्वारा दी गई बर्थडे पार्टी में शामिल हुए थे। इस बीच, यूपी हेल्थ मिनिस्टरी की टीम बंद स्कूल का दौरा करने वाली है। अधिकारियों ने पार्टी में शामिल सभी लोगों को अलग-थलग रहने को कहा है।

नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोनावायरस की दस्तक के बाद नोएडा में भी कोरोना का खौफ पैदा हो गया है। दरअसल, इटली से आए जिस शख्स में कोरोनावायरस की पुष्टि हुई है, उसने पिछले दिनों बर्थडे पार्टी दी थी, जिसमें दिल्ली से सटे नोएडा के एक निजी स्कूल के छात्र-छात्राएं भी शामिल हुए थे।  वहीं, मिली ताजा जानकारी के मुताबिक, कोरोनावायरस के खौफ के चलते दिल्ली से सटे नोएडा में इस निजी स्कूल बंद कर दिया गया है। इस बीच, यूपी हेल्थ मिनिस्टरी की टीम बंद स्कूल का दौरा करने वाली है। अधिकारियों ने पार्टी में शामिल सभी लोगों को अलग-थलग रहने को कहा है।

RML Hospital corona virus

नोएडा के सीएमओ ने कहा कि दो स्कूली बच्चों के सैंपल को जांच के लिए भेजा गया है। उन्होंने बताया, ‘मैं स्कूल में बैठा हूं। स्कूल की निगरानी की जा रही है। नोएडा में अब तक 40 लोगों का टेस्ट हुआ है। सब नेगेटिव है। पांच लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है। 2-3 घंटो में रिपोर्ट आएगी। अफवाहों पर ध्यान ना दें। हमारे पास सारी सुविधाएं हैं।’

coronavirus in india

यह भी पता चला है कि बर्थडे पार्टी में नोएडा के एक निजी स्कूल के 2 छात्रों समेत कुल 5 लोग शामिल हुए थे। इसकी जानकारी लगते ही गौतमबुद्धनगर स्वास्थ्य विभाग में भी हड़कंप का माहौल है। वहीं, इस पांचों लोगों की जांच ग्रेटर नोएडा के जिम्स आयुर्वेद कॉलेज में होने की बात सामने आई है और इसकी जांच रिपोर्ट मंगलवार शाम तक आने की उम्मीद है। इसके बाद जरूरत पड़ी तो इन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा।

Coronavirus

यह है पूरा मामला

मिली जानकारी के मुताबिक, कोरोना संक्रमित दिल्ली के इस शख्स ने इटली से लौटने के बाद पिछले दिनों बर्थडे पार्टी दी थी, जिसमें आसपास के बच्चों के अलावा नोएडा के एक निजी स्कूल के कुछ छात्र-छात्राएं भी शामिल हुए थे। ऐसे में स्कूल से बीमारी के फैलाव से बचने के मद्देनजर स्कूल को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है। बता दें कि हाल ही में कोरोना संक्रमित दो मामले सामने आए हैं, जिनमें एक दिल्ली का तो दूसरा तेलंगाना में मिला था।

Coronavirus

चीन में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 2943 हुई

चीन में कोरोनावायरस के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,943 हो गई है, जबकि कन्फर्म मामलों की संख्या 80,151 हो गई है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, चीनी स्वास्थ्य अधिकारियों ने चीन में कोरोनोवायरस संक्रमण के 125 नए कन्फर्म मामलों और 31 मौतें होने की बात कही।