
नई दिल्ली। तस्वीरों में छिपी चीजों को ढूंढना लोगों को काफी पसंद होता है। इससे लोगों का टाइम पास भी आसानी से हो जाता है और उनके दिमाग की भी अच्छी खासी कसरत हो जाती है। सोशल मीडिया पर आप इन्हें ऑनलाइन भी खेल सकते हैं। हम भी आपके लिए हर दिन ऑप्टिकल इमेज से जुड़ी खबरें लेकर आते रहते हैं। इन ऑप्टिकल इमेज में छिपी चीजों को आपको ढूंढना होता है। आपको एक तय समय दिया होता है। इस समय निर्धारित समय के अंदर ही आपको ऑप्टिकल इमेज में से छिपी चीजों को ढूंढ कर निकाला होता है। आज भी आपके लिए लेकर आए हैं एक ऐसा ऑप्टिकल इमेज चैलेंज जिसमें आपको दो बिल्लियों को ढूंढकर निकाला है…
वायरल हो रही तस्वीर में एक फैमिली नजर आ रही है। इस तस्वीर में एक हस्बैंड और वाइफ के साथ ही उनकी बेटी भी मौजूद है। इस तस्वीर में घर का कुछ सामान रखा हुआ नजर आ रहा है। इन सामानों के साथ ही कहीं पर दो बिल्लियां मौजूद है। वैसे तो ये बिल्ली आपकी आंखों के सामने ही मौजूद है लेकिन ऑप्टिकल इमेज में इस तरह से उन्हें छुपाया गया है कि इन्हें ढूंढना थोड़ा मुश्किल हो रहा है। आपके पास 10 सेकंड का वक्त है। आपको इस दस सेकंड में ही तस्वीर में छुपी बिल्ली को ढूंढकर निकाला है चलिए लगाइए अपनी घड़ी में टाइमर और 10 सेकंड में इस तस्वीर में छिपी दोनों बिल्लियों को ढूंढकर निकालिए…
ऑप्टिकल इमेज को ब्रेक चैलेंज इमेज और आंखों को धोखा देने वाली तस्वीर भी कहा जाता है। इन ऑप्टिकल इमेज की सबसे खास बात ये होती है कि इनके जरिए आप अपना आइक्यू लेवल भी जान सकते हैं। अब बात इस चैलेंज की करें जो कि हमने आपको दिया था तो जो लोग ऑप्टिकल इमेज में दोनों बिल्लियों को ढूंढने में सफल हो गए हैं तो सच में आपकी आंखें काफी तेज है और आप बड़ी आसानी से किसी भी पहेली को सॉल्व करने की कला रखते हैं लेकिन अब तक जिन लोगों को दोनों बिलिया नजर नहीं आई हैं। तो उन्हें नीचे दी गई तस्वीर में वो बिलिया आसानी से देखने को मिल जाएंगी…