newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Gurugram Viral Video: गुरुग्राम की सड़कों पर वेब सीरीज ‘फर्जी’ की स्टाइल में बरसे नोट, देखें सड़क पर करेंसी उड़ाने की पूरी हरकत

Gurugram Viral Video: ठीक फर्जी वेब सीरीज के कुछ सीन के जैसे एक वीडियो हरियाणा के गुरुग्राम से आया है। इसमें एक सफेद रंग की कार की डिक्की से नोटों को उड़ाया जा रहा है। वीडियो वायरल होते ही पुलिस एक्शन में आ गई है। पुलिस ने एक आरोपी की पहचान कर ली है। अन्य की तलाश की जा रही है। केस भी दर्ज किया गया है।

गुरुग्राम। हाल ही में ऐक्टर शाहिद कपूर की एक वेब सीरीज रिलीज हुई थी, फर्जी.. अगर आपने वह सीरीज देखी हो तो उसमें एक सीन दिखाया गया है जहां पर एक्टर यानी शाहिद कपूर का दोस्त सड़क पर अपनी कार से नोटों को उड़ाते हुए देखा जा सकता है। जिसके बाद भीड़ नोटों को बटोरने में जुट जाती है और शाहिद और उसका दोस्त पुलिस से बचकर निकल जाता है। पूरा सीन एक फ़िल्म या सीरीज के हिसाब से तो ठीक है लेकिन क्या हो अगर रियल लाइफ में भी ऐसा कुछ देखने को मिले।

आइए आपको बताते हैं कुछ ऐसा ही वाकया, ठीक फर्जी वेब सीरीज के कुछ सीन के जैसे एक वीडियो हरियाणा के गुरुग्राम से आया है। इसमें एक सफेद रंग की कार की डिक्की से नोटों को उड़ाया जा रहा है। वीडियो वायरल होते ही पुलिस एक्शन में आ गई है। पुलिस ने एक आरोपी की पहचान कर ली है। अन्य की तलाश की जा रही है। केस भी दर्ज किया गया है।

आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर गुरुग्राम का जो वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है वो महज 15 सेकेंड का है। वीडियो में दिख रहा है कि एक युवक कार ड्राइव कर रहा था। वहीं दूसरा युवक मुंह पर कपड़ा बांधे हुए है। वह कार की डिक्की से पैसे सड़क पर फेंक रहा था। यह पूरा सीन रात के समय का है। उस वक्त रोड पर कोई भी नहीं था।डीएलएफ गुरुग्राम के एसीपी विकास कौशिक ने बताया कि सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर यह वीडियो देखा गया है। जानकारी मिली कि ये युवक किसी फिल्म के सीन को रिक्रिएट कर रहे थे। गाड़ी के नंबर के आधार पर हमने आरोपी की पहचान कर ली है। बाकी के लोगों को भी पकड़ने के प्रयास में जुटी है।