newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Threat To Gadkari: कर्नाटक के बेलगावी जेल से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को दी गई धमकी, इस कुख्यात गैंगस्टर ने किए थे कॉल

नागपुर पुलिस का कहना है कि नितिन गडकरी के दफ्तर में लैंडलाइन नंबर पर सुबह 11.25 बजे, 11.32 बजे और फिर 12.32 बजे धमकी भरे कॉल किए गए थे। इन कॉल के रिकॉर्ड पुलिस ने हासिल कर लिए हैं। जिनकी छानबीन के बाद ही पता चला कि फोन जयेश कांता ने बेलगावी जेल से किए थे।

नागपुर। केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को धमकी भरे फोन कॉल करने वाले का खुलासा हो गया है। गडकरी के नागपुर वाले दफ्तर में कॉल की गई थी। नागपुर पुलिस को जांच के बाद पता चला है कि ये कॉल कर्नाटक के बेलगावी जेल से किए गए थे। गडकरी को धमकी देने वाला अपराधी है। पुलिस के मुताबिक इस अपराधी का नाम जयेश कांता है। इस मामले में अब जयेश को हिरासत में लेकर नागपुर पुलिस पूछताछ करने की तैयारी कर रही है।

belgavi prison
बेलगावी की इसी जेल से नितिन गडकरी को दी गई धमकी।

नागपुर पुलिस के मुताबिक जयेश कांता कुख्यात गैंगस्टर और हत्या का आरोपी है। बेलगावी जेल में जयेश कांता ने अवैध रूप से मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया। उस फोन से उसने नितिन गडकरी के नागपुर वाले दफ्तर में फोन कर धमकी दी। इस मामले की जांच के लिए नागपुर पुलिस की टीम को कर्नाटक के बेलगावी भेजा गया है। जेल प्रशासन को जानकारी मिलने के बाद जयेश कांता के सेल में छापा भी मारा गया था। उस छापे में जयेश के पास से एक डायरी बरामद होने की खबर है। नागपुर पुलिस इस डायरी की भी छानबीन करेगी।

iphone

नागपुर पुलिस का कहना है कि नितिन गडकरी के दफ्तर में लैंडलाइन नंबर पर सुबह 11.25 बजे, 11.32 बजे और फिर 12.32 बजे धमकी भरे कॉल किए गए थे। इन कॉल के रिकॉर्ड पुलिस ने हासिल कर लिए हैं। जिनकी छानबीन के बाद ही पता चला कि फोन जयेश कांता ने बेलगावी जेल से किए थे। नागपुर के डीसीपी राहुल मदाने के मुताबिक क्राइम ब्रांच को ये मामला सौंपा गया है। नितिन गडकरी और उनके दफ्तर की सुरक्षा भी धमकी भरे कॉल आने के बाद बढ़ाई गई है। अभी पुलिस ये भी जानने की कोशिश कर रही है कि केंद्रीय मंत्री को फोन करने के मामले में आरोपी जयेश कांता के अलावा कोई और भी शामिल है या नहीं।