newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Sam Pitroda: अब गांधी परिवार के करीबी सैम पित्रोदा बोले- विदेश में भारत की आलोचना कर सकते हैं, बीजेपी भड़की

सैम पित्रोदा पहले भी विवादों में रहे हैं। पुलवामा आतंकी हमले पर उन्होंने कहा था कि कुछ लोगों की गलती की सजा पूरे पाकिस्तान को देना ठीक नहीं है। 1984 के सिख विरोधी दंगों पर उन्होंने ‘हुआ तो हुआ’ कहकर कांग्रेस को मुश्किल में डाल दिया था। बाद में हंगामा बढ़ा, तो सैम पित्रोदा ने कह दिया कि उनकी हिंदी कमजोर है।

नई दिल्ली। राहुल गांधी के लंदन में दिए गए बयानों पर संसद में तो कांग्रेस और बीजेपी में जंग छिड़ी ही है। अब राहुल के करीबी और ओवरसीज कांग्रेस के चीफ सैम पित्रोदा के बयान से इस आग में और घी पड़ता नजर आ रहा है। सैम पित्रोदा ने एक न्यूज चैनल के प्रोग्राम में कहा कि विदेश में भारत के खिलाफ बोलना कतई गलत नहीं है। सैम पित्रोदा का ये बयान आने के बाद बीजेपी ने राहुल गांधी के साथ कांग्रेस को और निशाने पर ले लिया है। अब सबकी नजर इस पर है कि पित्रोदा के बयान पर कांग्रेस साथ देती है, या इसे उनका निजी बयान बताकर पल्ला झाड़ लेती है।

sam pitroda 1

न्यूज चैनल ‘इंडिया टुडे’ के कार्यक्रम में सैम पित्रोदा ने कहा कि ये विचार किसका है कि विदेशी धरती पर भारत के खिलाफ बोला नहीं जा सकता? उन्होंने कहा कि जिसे जो कहना है कह सकता है, लेकिन दुनिया सबकी है। सैम पित्रोदा ने इस दौरान बार-बार कहा कि इसमें दिक्कत क्या है। पित्रोदा के इसी बयान पर बीजेपी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने राहुल गांधी और कांग्रेस को निशाने पर लिया है। शहजाद ने पित्रोदा के बयान का वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा कि राहुल गांधी के अंकल सैम पित्रोदा का एक और ‘हुआ तो हुआ’ मसला। पित्रोदा का नाम लेकर शहजाद ने आगे लिखा कि राहुल गांधी भारत में विदेशी हस्तक्षेप की बात पहले भी कहते रहे हैं। उन्होंने अमेरिका के निकोलस बर्न्स से मुलाकात के दौरान यही बात कही थी। जबकि, मणिशंकर अय्यर ने पाकिस्तान के हस्तक्षेप की बात कही थी।

सैम पित्रोदा पहले भी विवादों में रहे हैं। पुलवामा आतंकी हमले पर उन्होंने कहा था कि कुछ लोगों की गलती की सजा पूरे पाकिस्तान को देना ठीक नहीं है। 1984 के सिख विरोधी दंगों पर उन्होंने ‘हुआ तो हुआ’ कहकर कांग्रेस को मुश्किल में डाल दिया था। बाद में हंगामा बढ़ा, तो सैम पित्रोदा ने कह दिया कि उनकी हिंदी कमजोर है। सैम पित्रोदा ने 2019 में भारतीयों और मोबाइल फोन के बारे में ये कहकर विवाद खड़ा कर दिया था कि मंकी के हाथ में नया खिलौना आ गया है।