नई दिल्ली। अभी तक भीषण गर्मी ने कहर बरपा रखा था और अब बारिश के चलते लोगों की जान पर बन आई है। दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे में पार्किंग एरिया में छत गिरने के हादसे के एक दिन बाद ही गुजरात के राजकोट अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर भी इसी तरह की घटना हो गई। यहां पिक एंड ड्राप एरिया में लगाई गई कैनोपी ढह गई। गनीमत यह रही कि इस घटना में किसी को भी चोट नहीं आई है। आपको बता दें कि एक साल पहले जुलाई 2023 में ही राजकोट एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का लोकार्पण किया गया था। 1400 करोड़ से ज्यादा की लागत से इसका विस्तार हुआ था।
VIDEO | Canopy collapses at the passenger pickup and drop area outside #Rajkot airport terminal amid heavy rains.
(Source: Third Party) pic.twitter.com/gsurfX2O1S
— Press Trust of India (@PTI_News) June 29, 2024
इससे पहले गुरुवार को ही मध्य प्रदेश के जबलपुर में डुमना हवाई अड्डे के टर्मिनल की कैनोपी का भी एक हिस्सा भारी बारिश के कारण टूट गया था। जबलपुर में नवनिर्मित डुमना एयरपोर्ट पर हुए हादसे में आयकर विभाग के एक अधिकारी की कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी। हालांकि अधिकारी और उनका ड्राइवर बाल-बाल बच गए। वहीं, दिल्ली एयरपोर्ट पर कल हुए हादसे में एक व्यक्ति की जान चली गई जबकि 8 अन्य घायल हो गए थे। यहां पार्किंग एरिया में अचानक ही छत भरभरा कर गिर पड़ी थी जिसमें कार में सवारी का इंतजार कर रहा एक ड्राइवर मलबे में दब गया और उसकी जान चली गई। इसके अतिरिक्त कई अन्य गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गई थीं।
VIDEO | Repair work underway after a canopy collapsed near the entrance of Rajkot International airport following heavy rains earlier today.
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/R6OMTxfyX9
— Press Trust of India (@PTI_News) June 29, 2024
नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने घटना के तुरंत बाद एयरपोर्ट का दौरा किया था। उधर, दिल्ली पुलिस ने एयरपोर्ट की घटना के बाद भारतीय दंड संहिता की धारा 304 ए और 337 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। दूसरी तरफ, नागरिक उड्डयन मंत्रायल ने देश भर के सभी एयरपोर्ट टर्मिनलों के स्ट्रक्चरल ऑडिट का आदेश दिया है ताकि भविष्य में इस तरह की होने वाली अप्रत्याशित घटनाओं से बचा जा सके।