newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Now Canopy Collapsed On Rajkot International Airport : अब राजकोट इंटरनेशनल हवाई अड्डे पर भी दिल्ली जैसी घटना, बारिश से ढह गई कैनोपी

Now Canopy Collapsed On Rajkot International Airport : पिक एंड ड्राप एरिया में लगाई गई कैनोपी ढह गई। गनीमत यह रही कि इस घटना में किसी को भी चोट नहीं आई है। इससे पहले गुरुवार को ही मध्य प्रदेश के जबलपुर में डुमना हवाई अड्डे के टर्मिनल की कैनोपी का भी एक हिस्सा भारी बारिश के कारण टूट गया था।

नई दिल्ली। अभी तक भीषण गर्मी ने कहर बरपा रखा था और अब बारिश के चलते लोगों की जान पर बन आई है। दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे में पार्किंग एरिया में छत गिरने के हादसे के एक दिन बाद ही गुजरात के राजकोट अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर भी इसी तरह की घटना हो गई। यहां पिक एंड ड्राप एरिया में लगाई गई कैनोपी ढह गई। गनीमत यह रही कि इस घटना में किसी को भी चोट नहीं आई है। आपको बता दें कि एक साल पहले जुलाई 2023 में ही राजकोट एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का लोकार्पण किया गया था। 1400 करोड़ से ज्यादा की लागत से इसका विस्तार हुआ था।

इससे पहले गुरुवार को ही मध्य प्रदेश के जबलपुर में डुमना हवाई अड्डे के टर्मिनल की कैनोपी का भी एक हिस्सा भारी बारिश के कारण टूट गया था। जबलपुर में नवनिर्मित डुमना एयरपोर्ट पर हुए हादसे में आयकर विभाग के एक अधिकारी की कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी। हालांकि अधिकारी और उनका ड्राइवर बाल-बाल बच गए। वहीं, दिल्ली एयरपोर्ट पर कल हुए हादसे में एक व्यक्ति की जान चली गई जबकि 8 अन्य घायल हो गए थे। यहां पार्किंग एरिया में अचानक ही छत भरभरा कर गिर पड़ी थी जिसमें कार में सवारी का इंतजार कर रहा एक ड्राइवर मलबे में दब गया और उसकी जान चली गई। इसके अतिरिक्त कई अन्य गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गई थीं।

नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने घटना के तुरंत बाद एयरपोर्ट का दौरा किया था। उधर, दिल्ली पुलिस ने एयरपोर्ट की घटना के बाद भारतीय दंड संहिता की धारा 304 ए और 337 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। दूसरी तरफ, नागरिक उड्डयन मंत्रायल ने देश भर के सभी एयरपोर्ट टर्मिनलों के स्ट्रक्चरल ऑडिट का आदेश दिया है ताकि भविष्य में इस तरह की होने वाली अप्रत्याशित घटनाओं से बचा जा सके।