नई दिल्ली। अगर आप बेंगलुरु से मैसूर के बीच सफर करते रहते हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। एक दिन बाद यानी 12 मार्च 2023 को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) एक बड़ी सौगात आपको देने जा रहे हैं। पीएम मोदी एक दिन बाद बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेस वे (Bengaluru-Mysuru Expressway) का उद्घाटन करेंगे। इस एक्सप्रेस वे के शुरू होने से बेंगलुरु (Bengaluru) से मैसूर के बीच सफर आसान हो जाएगा। पहले बेंगलुरु से मैसूर या फिर मैसूर (Mysuru) से बेंगलुरु तक सफर तय करने में 3 घंटे का समय लगता है लेकिन इस एक्सप्रेस वे के शुरू होने के बाद महज 75 मिनट में इस दूरी को तय किया जा सकेगा। एक तरह से देखा जाए तो लोगों के डेढ़ घंटे आराम से बच जाएंगे…
एक भारतमाला परियोजना के तहत बना है एक्सप्रेसवे
कर्नाटक में बने इस बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेस वे का निर्माण एक भारतमाला परियोजना (Bharatmala Pariyojana) के तहत किया गया है। इस एक्सप्रेसवे को बनाने का उद्धेश यात्रा में लगने वाले समय को कम करने के अलावा कनेक्टिविटी स्थापित करना है। इस एक्सप्रेस वे के निर्माण के बाद श्रीरंगपटना, कूर्ग, ऊटी और केरल जैसे क्षेत्रों तक पहुंचना अब आसान हो जाएगा।
ये है एक्सप्रेस वे की खासियत
कर्नाटक में बने इस बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे को बनाने के लिए 8,478 करोड़ रुपये की लागत लगी है। एक्सप्रेसवे कुल 118 किमी लंबा है। छह लेन वाले इस एक्सप्रेसवे के दोनों तरफ दो लेन की सर्विस रोड है। अगर एक्सप्रेस वे पर बनी सड़कों को गिना जाए तो इस तरह से इसे 10 लेन वाला कॉरिडोर भी कहा जा सकता है। बताया जा रहा है कि इस बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेस वे में चार रेल ओवरब्रिज, 89 अंडरपास, 9 महत्वपूर्ण पुल और ओवरपास का भी निर्माण किया गया है।
An important connectivity project which will contribute to Karnataka’s growth trajectory. https://t.co/9sci1sVSCB
— Narendra Modi (@narendramodi) March 10, 2023