newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PNB Scam: अब सुनिए भगोड़े मेहुल चोकसी का दावा, बताया भागा नहीं, इलाज के लिए छोड़ा था देश

PNB Scam: भगोड़े मेहुल चोकसी ने जो दावा किया है वह बेहद चौंकानेवाला है। मेहुल चोकसी ने अपना इंटरव्यू लेने के लिए भारतीय अधिकारियों को न्योता दिया है और दावा किया है कि उसने सिर्फ इलाज कराने के मकसद से भारत छोड़ा था। चोकसी ने घोषणा की है कि वह कानून का पालन करने वाला नागरिक है।

नई दिल्ली। डोमिनिका के हाईकोर्ट की ओर से भगोड़े व्यवसायी मेहुल चोकसी के मामले में सुनवाई स्थगित होने के बाद, सीबीआई, ईडी और विदेश मंत्रालय की आठ सदस्यीय टीम अब बिना मेहुल को लिए ही वापस भारत आ गई है। भगोड़े हीरा कारोबारी और पंजाब नेशनल बैंक से करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी के आरोपी मेहुल चोकसी के फिलहाल भारत आने की कोई उम्मीद तो नहीं है। इसलिए उसे भारत वापस लाने के लिए गई टीम को अब खाली हाथ लौट आई है। इस मामले में अगली सुनवाई 14 जून तक के लिए स्थगित कर दी गई है।

Mehul Choksi

इस सब के बीच इस भगोड़े मेहुल चोकसी ने जो दावा किया है वह बेहद चौंकानेवाला है। मेहुल चोकसी ने अपना इंटरव्यू लेने के लिए भारतीय अधिकारियों को न्योता दिया है और दावा किया है कि उसने सिर्फ इलाज कराने के मकसद से भारत छोड़ा था। चोकसी ने घोषणा की है कि वह कानून का पालन करने वाला नागरिक है।

डॉमिनिका हाईकोर्ट में दायर एक हलफनामे में 62 वर्षीय भारतीय व्यवसायी ने कहा, ‘मैंने भारतीय अधिकारियों को मेरा साक्षात्कार लेने और मेरे खिलाफ की जा रही किसी भी जांच के संबंध में मुझसे कोई भी प्रश्न करने का निमंत्रण दिया है।’

mehul_choksi

‘द टाइम्स ऑफ इंडिया’ में प्रकाशित खबर के मुताबिक चोकसी ने कहा, ‘मैं भारत के कानून से बचकर नहीं भागा। जब मैंने अमेरिका में इलाज के लिए भारत छोड़ा था, उस वक्त भारत की कानूनी एजेंसियों द्वारा मेरे खिलाफ कोई वारंट जारी नहीं था।’ मेहुल चोकसी इस वक्त डोमिनिका की जेल में बंद है। दरअसल 23 मई को चोकसी एंटीगुआ और बारमुडा से रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता हो गया था और उसके खिलाफ इंटरपोल के ‘यलो नोटिस’ के मद्देनजर पड़ोसी डोमिनिका में गिरफ्तार किया गया था।

mehul choksi and neerav modi

मेहुल चोकसी और उसके भांजे नीरव मोदी ने पंजाब नेशनल बैंक से करीब 13,500 करोड़ रुपये की धनराशि का कथित तौर पर गबन किया। नीरव मोदी लंदन की एक जेल में बंद है और वह भारत प्रत्यर्पित किए जाने के खिलाफ मुकदमा लड़ रहा है। चोकसी ने 2017 में एंटीगा एंड बारमुडा की नागरिकता ले ली थी और जनवरी 2018 के पहले हफ्ते में भारत से भाग गया था। इसके बाद ही यह घोटाला सामने आया था।