newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi WhatsApp Channel: अब डायरेक्ट जनता से जुड़ेंगे PM मोदी, WhatsApp चैनल हुआ लॉन्च

PM Modi WhatsApp Channel: गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर पीएम मोदी ने अपना पहला मैसेज भी किया है जिसमें उन्होंने बताया कि, व्हाट्सएप समुदाय से जुड़कर रोमांचित हूं! यह निरंतर बातचीत की हमारी यात्रा में एक और कदम है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने पहली फोटो भी साझा की है जिसमें वो नए संसद भवन में कामकाज करते हुए दिखाई दे रहे है। हालांकि पीएम मोदी के व्हाट्सएप चैनल पर कोई भी रिप्लाई नहीं कर पाएगा।

नई दिल्ली। आजकल हर कोई अपने मोबाइल पर व्हाट्सएप का इस्तेमाल करता है। आज व्हाट्सएप लोगों की  बुनियादी जरूरत बन चुका है। इसके माध्यम से हर कोई अपनी बात मैसेज और वीडियो के जरिए एक-दूसरे तक पहुंचता है। इसी बीच अब व्हाट्सएप यूज करने वाले लोगों के लिए बड़ी जानकारी सामने आई है। जो भी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से सीधा जुड़ना चाहता है। उनके लिए ये खबर अहम है। दरअसल प्रधानमंत्री मोदी ने युवाओं के साथ जुड़ने की नई पहल की है। जिससे अब वो सीधा लोगों के साथ जुड़ेंगे। मंगलवार को पीएम मोदी ने अपने व्हाट्सएप चैनल लॉन्च कर दिया है। इसके जरिए पीएम मोदी अब लोगों से सीधा संवाद कर सकेंगे। इसके अलावा यूजर्स व्हाट्सएप चैनल के जरिए पीएम मोदी से जुड़ी हर अपडेट भी जान पाएंगे।

गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर पीएम मोदी ने अपना पहला मैसेज भी किया है जिसमें उन्होंने बताया कि, व्हाट्सएप समुदाय से जुड़कर रोमांचित हूं! यह निरंतर बातचीत की हमारी यात्रा में एक और कदम है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने पहली फोटो भी साझा की है जिसमें वो नए संसद भवन में कामकाज करते हुए दिखाई दे रहे है। हालांकि पीएम मोदी के व्हाट्सएप चैनल पर कोई भी रिप्लाई नहीं कर पाएगा। ना ही उनके पोस्ट पर रिएक्ट कर सकेगा। अब तक पीएम मोदी के व्हाट्सएप चैनल पर 69 हजार फॉलोअर्स जुड़े चुके है।

इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यालय ने व्हाट्सएप चैनल की शुरुआत की थी। जनता से सीधा व्हाट्सएप चैनल के जरिए सीएम कार्यालय पर संवाद कर सकेंगे। बता दें कि जनता से व्हाट्सएप के जरिए संवाद करने वाले सीएम योगी पहले मुख्यमंत्री है।

जानिए क्या है व्हाट्सएप चैनल?

बता दें कि हाल ही में मेटा के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग ने व्हाट्सएप चैनल लॉन्च किया था। इस खास फीचर की मदद से कोई भी अपना चैनल बना सकता हैं। इसके अलावा यूजर्स की प्राइवेसी का भी इसमें विशेष ध्यान रखा गया है। किसी को भी अपना चैनल बनाने के लिए फोन नंबर की आवश्यकता नहीं होगी। यानी अबका नंबर किसी को भी नहीं दिखेगा। नेताओं से लेकर बॉलीवुड सितारों तक आप फॉलो भी कर सकते है।