
नई दिल्ली। आज की दुनिया विज्ञान पर निर्भर है। इस बात से कोई किनारा नहीं कर सकता है। वर्तमान में हम लगभग 50 प्रतिशत से ज्यादे कार्यों को निर्भरता को ऑनलाइन तौर तरीकों के साथ निभाते हैं। इसी को मद्देनजर रखते हुए भारत के लिहाज से सकारात्मक खबर सामने आ रही है। दरअसल, गूगल मैप्स पर अब हिंदुस्तान के 10 प्रमुख शहरों की सड़कों और गलियों की रियल तस्वीरें देखी जा सकेंगी। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक गूगल ने इसके लिए दो स्थानीय कंपनियों से भागीदारी भी की है। बता दें कि वर्तमान समय तक गूगल मैप्स पर उपग्रह से ली गई तस्वीरों को आप देख सकते थे लेकिन यदि गूगल की ये कंपनियों के साथ ये साझेदारी सफल हो जाती है तो इसके बाद आप कुछ चुनिंदा शहरों की वास्तविक तस्वीरें देख पाएंगे।
देश के प्रमुख शहरों में लागू हो रही ये सेवा
गूगल की तरफ से इस पहले को पहले भी भारत सरकार के सामने रखा था। लेकिन उस वक्त सुरक्षा कारणों से सरकार ने सड़कों और अन्य जगहों की वास्तविक तस्वीर दिखाने की अनुमति नहीं दी थी। बीते बुधवार को गूगल की तरफ से एक बयान में कहा गया था कि जेनेसिस इंटरनेशनल और टेक महिंद्रा की भागीदारी के साथ सड़कों, गलियों की रियल तस्वीर देखने की सेवा शुरु की गई है। गूगल के बयान के अनुसार, “गूगल मैप्स पर आज से सड़क की तस्वीर उपलब्ध होंगी। ये सेवा बेंग्लूरु, चेन्नई, दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, पुणे, नासिक, अहमदाबाद, वडोदरा, अहमदनगर और अमृतसर मे होगी।”
इसके अलावा गूगल ने बेंगलुरु में पुलिस के साथ ट्रैफिक लाइट के समय को बेहतर ढंग से बनाने के मॉडल को लेकर अपनी साझेदारी की भी घोषणा की है। वहीं, दूसरी तरफ गूगल मैप्स यातायात प्राधिकरणों की तरफ से जारी गति सीमा के आंकड़े को भी दिखाएगी।