
नई दिल्ली। ट्रेनों पर हमले और आगजनी को रोकने के लिए अब रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव नई योजना पर काम कर रहे हैं। जल्दी ही ट्रेनों को निशाना बनाने की कोशिश उपद्रवियों को भारी पड़ने वाली है। रेल मंत्री ने रेलवे की सुरक्षा करने वाले बल RPF को आधुनिक हथियारों से लैस करने का फैसला किया है। ये जानकारी उन्होंने एक टीवी चैनल से खास बातचीत में दी। रेल मंत्री ने बताया कि ट्रेनों और उनसे सफर करने वाले यात्रियों की सुरक्षा उनकी पहली प्राथमिकता है और दंगाइयों व उपद्रवियों को अब किसी सूरत में ट्रेनों पर हमले नहीं करने दिए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि रेलवे सुरक्षा बल के जवानों को अब अत्याधुनिक हथियार मिलेंगे। इससे वे दंगाइयों से बेहतर तरीके से निपट सकेंगे। ये हथियार आंसू गैस के गोले और रबर की गोलियां होंगी। इनके जरिए उपद्रवियों को आरपीएफ के जवान तत्काल तितर-बितर करने में सफल होंगे। वैष्णव ने ये भी बताया कि हिंसा को रोकने के लिए आरपीएफ के जवानों को और तेजी से तैनात करने के तरीके भी तलाशे जा रहे हैं, ताकि उपद्रवियों की भीड़ इकट्ठा होने से पहले ही उन्हें मौके से भगाया जा सके। बता दें कि पिछले दिनों अग्निवीर योजना के खिलाफ बिहार समेत कई राज्यों में उपद्रव के दौरान ट्रेनों को निशाना बनाया गया था। तमाम ट्रेनों को उपद्रवियों ने फूंक दिया था।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने युवाओं से अपील भी की कि वे आंदोलन के दौरान ट्रेनों और रेलवे की संपत्तियों को नुकसान न पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि रेलवे आपकी और राष्ट्र की संपत्ति है। इसका इस्तेमाल गरीब तबके के लोग भी आवागमन के लिए करते हैं। वैष्णव ने कहा कि फिर लोग अपनी ही संपत्ति क्यों तोड़ते और जलाते हैं। मैं उनसे आग्रह करता हूं कि इस तरह के काम वे न करें। उन्होंने इसके अलावा ट्रेनों को आधुनिक बनाने और युवाओं को रेलवे से जुड़े स्टार्टअप्स में काम करने का आह्वान भी किया।