newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

INS Vishal: अब और बढ़ेगी देश की ताकत, तीसरे एयरक्राफ्ट कैरियर INS विशाल बनाने की तैयारी, जानें खास बातें

INS Vishal: कहा जा रहा है कि अब तीसरा स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर बनाने की तैयारी हो रही है। जिसका नाम INS विशाल होगा। विशाल का मतलब ही होता है बड़ा। नाम से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि विशाल कितने विशाल फीचर्स के साथ तैयार होगा।

नई दिल्ली। भारतीय नेवी लगातार अपनी ताकत को बढ़ाने का काम कर रहा है। चीन को टक्कर देने के लिए अब भारतीय नेवी ने एक और कदम आगे बढ़ा दिया है। कहा जा रहा है कि अब तीसरा स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर बनाने की तैयारी हो रही है। जिसका नाम INS विशाल होगा। विशाल का मतलब ही होता है बड़ा। नाम से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि विशाल कितने विशाल फीचर्स के साथ तैयार होगा। इससे पहले भारतीय नेवी को स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर INS विक्रांत और  INS विक्रमादित्य  मिले हैं। ये दोनों  स्वदेशी एयरक्राफ्ट देश के दो छोर पर समुद्री सीमा की सुरक्षा में तैनात हो सकते हैं।

शुरू हुई INS विशाल को बनाने  की तैयारी

स्वदेशी एयरक्राफ्ट INS विशाल को बनाने की तैयारी शुरू हो चुकी है। बताया जा रहा है कि INS विशाल तकरीबन 65,000 टन वजन का हो सकता है और साथ ही उसका डिजाइन ब्रिटिश नेवी के क्वीन एलिजाबेथ क्लास एयरक्राफ्ट कैरियर जैसा हो सकता है। बता दें कि INS विक्रांत और  INS विक्रमादित्य का वजन तकरीबन 45 हजार टन है और दोनों एयरक्राफ्ट पर तकरीबन 30-35  फाइटर प्लेन तैनात किए जा सकते हैं। वहीं कहा जा रहा है कि  INS विशाल पर 55 फाइटर प्लेन तैनात हो सकेंगे।


साल 2012 में शुरू हुआ था INS विशाल को डिजाइन देने का काम

INS विशाल को बनाने का काम नेवी ने साल 2012 में शुरू कर दिया था। पहले डिजाइन के लिए किसी भी देश से मदद नहीं लेने का फैसला लिया गया था लेकिन बाद में नेवी की नेवल डिजाइन ब्यूरो ने रूसी एयरक्राफ्ट के डिजाइन से मदद लेने का फैसला लिया गया। जिसके बाद भारत और अमेरिका ने मिलकर 2015 में डिजाइनिंग और डेवलपमेंट के लिए ग्रुप बनाया। गौरतलब है कि इस वक्त भारत के पास दो एयरक्राफ्ट कैरियर  INS विक्रांत और INS विक्रमादित्य  हैं जिनके आने के बाद भारत की सुरक्षा क्षमता में बड़ा इजाफा हुआ है। बता दें कि INS विक्रांत पहला स्वदेशी और सबसे बड़ा एयरक्राफ्ट है। अब इस लिस्ट में INS विशाल का नाम भी जुड़ गया है।